ETV Bharat / state

शेखपुरा: शराब को लेकर उत्पाद विभाग की छापेमारी, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:13 PM IST

शेखपुरा में चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट है. जिले के कई इलाकों में टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया.

Ccic
Jxicc

शेखपुरा: जिले के विभिन्न स्थानों से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.

चुनाव में खपाने की थी तैयारी
बता दें कि शहर के बाईपास स्थित अरुण लाइन होटल के समीप चुनाव में खपाने के लिए कार से शराब ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस दौरान कार की तलाशी ली और 480 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं, एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस दौरान कार चालक फरार हो गया. गिरफ्तार युवक बरबीघा के चंदूकुंआ निवासी गौतम कुमार है.

कार पर बजरंग दल का नेम प्लेट
वहीं, कार पर बजरंग दल का नेम प्लेट लगा हुआ है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार छापेमारी कर कार से विदेशी शराब को जब्त किया गया है. बाजार मूल्य इसकी कीमत लगभग ढ़ाई लाख रुपए आंकी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर शराब धंधे से जुड़े मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.

भदौस गांव में 8 बोतल शराब के साथ धंधेबाज धराया
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने भदौस गांव में भी छापेमारी कर एक युवक को शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर लगातार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विभिन्न प्रखंडों में छापेमारी की जा रही है.

शेखपुरा: जिले के विभिन्न स्थानों से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.

चुनाव में खपाने की थी तैयारी
बता दें कि शहर के बाईपास स्थित अरुण लाइन होटल के समीप चुनाव में खपाने के लिए कार से शराब ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस दौरान कार की तलाशी ली और 480 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं, एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस दौरान कार चालक फरार हो गया. गिरफ्तार युवक बरबीघा के चंदूकुंआ निवासी गौतम कुमार है.

कार पर बजरंग दल का नेम प्लेट
वहीं, कार पर बजरंग दल का नेम प्लेट लगा हुआ है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार छापेमारी कर कार से विदेशी शराब को जब्त किया गया है. बाजार मूल्य इसकी कीमत लगभग ढ़ाई लाख रुपए आंकी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर शराब धंधे से जुड़े मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.

भदौस गांव में 8 बोतल शराब के साथ धंधेबाज धराया
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने भदौस गांव में भी छापेमारी कर एक युवक को शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर लगातार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विभिन्न प्रखंडों में छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.