शिवहर: होली और शब-ए-बरात में प्रवासियों के घर वापसी पर स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट हैं. दूसरे प्रदेश से आने वालों की कोरोना जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन जिले में प्रवेश के प्वाइंट पर जांच में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे बाहर से आने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.
डीएम के आदेश पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित
डीएम सज्जन आर के निर्देश पर बुधवार को तरियानी प्रखंड के सोनबरसा गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज को देखते हुए उक्त गांव के वार्ड संख्या 13 को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार अलर्ट, पटना जंक्शन पर की जा रही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
दो लोग पाए गये कोरोना पॉजिटिव
सिविल सर्जन डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुरनहिया प्रखंड के प्रवेश प्वाइंट बसन्तपट्टी चौक पर वाहन से उतरने वाले एवं वाहन चलाने वाले चालकों की जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.