पटना: बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबाड़ी से शीतलहर का प्रकोप है. मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को कुछ इलाकों में बारिश होगी, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण शामिल है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में सतर्क रहने की अपील की है.
इन जिलों में व्रजपात: 26 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में कोहरा का येलो अलर्ट है. इसके साथ ही 28 और 29 दिसंबर को 6 जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में व्रजापत की संभावना है. कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/pLGiyOr8iH
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 24, 2024
तापमान लुढ़का: बिहार में ठंड के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आयी है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में समस्तीपुर के पूसा में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है. मंगलवार को यहां का तापमान 7.4 डिग्री था. मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आयी है. यहां का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/ooo26SbJtk
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 24, 2024
कोहरा में पूर्णिया टॉप पर: आपकों बता दें कि 24 दिसंबर को भी प्रदेश में कोहरा का असर रहा. सोमवार की तरह मंगलवार को दूसरे दिन भी पूर्णिया में सबसे ज्यादा कोहरा रहा. IMD की रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज किया गया. कोहरा के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी हुई. पूर्णिया सबसे कम विजिबिलिटी क्षेत्र में दूसरे नंबर पर रहा.
मौसम वेधशालाओं पर दर्ज दृश्यता-आज, 24 दिसंबर 2024 को 0830 बजे IST पर
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 24, 2024
Reported visibility at Observatories at 0830 hrs IST of today , 24th December 2024 #fog #weatherupdate #IMDWeatherUpdate #Meghalaya #Bihar #HimachalPradesh #Rajasthan #mausam #mausm@DGCAIndia… pic.twitter.com/bRDiN3jhIR
यह भी पढ़ेंः बिहार में जेट स्ट्रीम के कारण बदल रहा मौसम, 22 दिसंबर तक इन जिलों के लिए अलर्ट जारी