अररिया : बिहार के अररिया में गोलीबारी हुई. पलासी के सालगोड़ी मोड़ के समीप अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी दीपक कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पलासी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बैंक कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली : मिली जानकारी के मुताबिक, किशनगंज के कोचाधामन निवासी दीपक कुमार बाइक से पलासी जा रहा था. तभी सालगोड़ी मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बेखौफ हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.
![FIRING IN ARARIA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-12-2024/23189194_araria.jpg)
दीपक का अस्पताल में चल रहा इलाज : गोली बैंक कर्मी के पीठ पर जा लगी, जिससे वह अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा. सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दीपक कुमार का इलाज चल रहा है. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है.
एसपी ने की घटनास्थल की जांच : घटनास्थल की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर दिया. कार्रवाई के लिए सबंधित थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
आज संध्या करीब 8 बजे पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधन बैंककर्मी के साथ हुई गोलीबारी की घटना के पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल पर पहुंच जांच की गई । घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई जारी है #bihar_police #IPRD_Bihar #BiharHomeDept #HaiTaiyaarHum pic.twitter.com/g9quZVVeBU
— Araria police (@ArariaP) December 24, 2024
''पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत सालगोड़ी मोड़ के समीप एक बंधन बैंककर्मी दीपक कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी. घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा जख्मी को अस्पताल भेजा गया, जहां वह इलाजरत है. गोली पीठ के पास लगी है. घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.''- अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, अररिया
लूट की नियत से गोली मारने की आशंका : अपराधियों ने बैंक कर्मी को क्यों गोली मारी, इसका खुलासा नहीं सका है. आशंका जताई जा रही है कि लूट की नियत से ही अपराधियों ने बैंक कर्मी को गोली मारी. हालांकि अब तक लूट की बात स्पष्ट नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें :-
Bihar News: अररिया में अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौत, तीन का पूर्णिया में चल रहा इलाज