शिवहर: बिहार के शिवहर के पुरनहीया प्रखंड के चिरैया गांव में एक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन हुआ है. नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक चेतन आनंद ने (MLA Chetan Anand inaugurated the road in Shivhar) किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है.
ये भी पढ़ें : शिवहर में पीपल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
गांव की सड़क मुख्य पथ से जुड़ा हो : योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पूरनहिया प्रखंड के पास चिरैया में पीडब्ल्यूडी सड़क राजदेवी स्थान से राजकीय मध्य विद्यालय चिरैया तक सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक के द्वारा किया गया. विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गांव में अच्छी सड़क हो साथ ही सभी गांव की सड़क मुख्य पथ से जुड़ा हो. जल्द ही सरकार यह काम पूरा करेगी.
उद्घाटन के मौके पर ये लोग मौजूद थे: मौके पर राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खां, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह और पप्पू सिंह, राजद जिला महासचिव रामकुमार सिंह, नवनीत कुमार मनोरंजन, ऋतुराज कुमार उर्फ अजय कुमार, श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार उर्फ गोलू बाबू, बबलू खां एवं रहमत शेख सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी: गांव की सड़क पर बह रहा नाले का पानी, ग्रामीण और राहगीरों को हो रही परेशानी