शिवहर: जिले के पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के सोनौल सुल्तान हाई स्कूल मैदान में जेडीयू प्रत्याशी मो. शरफूदीन के पक्ष में मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि बिहार में छायी बदहाली एवं जंगल राज को सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सेवा और कार्यकुशलता से यहां की तस्वीर और तकदीर बदली दी है.
'चारा घोटाला कर जेल में बंद है लोग'
सांसद ललन सिंह ने कहा कि वर्तमान में यहां की जनता एलईडी बल्ब की रोशनी में रहना पसंद करती है या लालटेन युग में जनता स्वयं निर्णय ले. उन्होंने कहा कि एक समय था जब अपहरण का उद्योग खूब फल फूल रहा था और जनता को आतंकित करने का काम किया जाता था, जब वकील, बड़े-बड़े व्यापारी व डॉक्टर सहित अन्य का अपहरण कर उनसे फिरौती की राशि वसूली जाती थी. वैसे लोग चारा घोटाला कर आज जेल में बंद है, लेकिन उनकी मनोवृति अभी भी नहीं बदली है.
जनता को करना है फैसला
आगे ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का स्वाभिमान को बढ़ाया है. इनके कार्यालय में सड़क दुरुस्त हो रही है. बिजली व्यवस्था चाक चौबंद कर 24 घन्टे उपलब्ध कराई जा रही है. अब जनता को फैसला करना है कि 15 साल पहले वाला आंतक राज चाहिये या सुख, शांति और अमन चैन कायम रखने वाली सरकार चाहिए. वहीं इस मौके पर जेडीयू प्रत्यासी मो. शरफूदीन, बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, गणेश राम एवं शिवलाल सिंह सहित कई लोग मंच पर उपस्थित थे.