ETV Bharat / state

छपरा में लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या, स्कॉर्पियो से बुलाने आये थे कई युवक - इसुआपुर थाना क्षेत्र

छपरा में अपराध (Crime In Saran) थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder In Saran) कर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

thumbnail
thumbnail
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:42 PM IST

छपरा(सारण): बिहार के सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत रामपुर अटौली गांव में एक युवक को घर से बुलाकर लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या किए जाने का मामला (Youth killed In Saran Beating With sticks ) सामने आया है. इस मामले में मृतक के घर वालों के द्वारा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी रामलाल मांझी का 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मांझी बताया गया है.

पढ़ें-पटना में दोस्त ने चाकू गोदकर की थी पिंटू की हत्या, गर्लफ्रेंड से मजाक बनी मौत की वजह

छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौतः घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक घर के समीप खड़ा था, तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक उसके घर पहुंचे और उसे घर से बुलाकर साथ लेकर चले गये. काफी देर बीतने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे. खोजबीन के दौरान उसे लहुलुहान हालत में बरामद किया गया. इसके बाद परिजनों उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया.


जांच में जुटी पुलिसः भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंप दिया है. इस मामले में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों के खिलाफ लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पढ़ें-JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली

छपरा(सारण): बिहार के सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत रामपुर अटौली गांव में एक युवक को घर से बुलाकर लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या किए जाने का मामला (Youth killed In Saran Beating With sticks ) सामने आया है. इस मामले में मृतक के घर वालों के द्वारा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी रामलाल मांझी का 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मांझी बताया गया है.

पढ़ें-पटना में दोस्त ने चाकू गोदकर की थी पिंटू की हत्या, गर्लफ्रेंड से मजाक बनी मौत की वजह

छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौतः घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक घर के समीप खड़ा था, तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक उसके घर पहुंचे और उसे घर से बुलाकर साथ लेकर चले गये. काफी देर बीतने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे. खोजबीन के दौरान उसे लहुलुहान हालत में बरामद किया गया. इसके बाद परिजनों उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया.


जांच में जुटी पुलिसः भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंप दिया है. इस मामले में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों के खिलाफ लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पढ़ें-JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.