ETV Bharat / state

बातों की जाल में फंसाकर आभूषण व्यवसायी से लाखों की लूट, महिला गिरफ्तार - आभूषण व्यवसायी से लूट

मशरक थाना क्षेत्र में एक आभूषण दुकानदार से लाखों रुपये की लूट की गई है. बता दें कि एक महिला ने दुकानदार को अपनी बातों में फंसाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है.

लाखों की लूट
लाखों की लूट
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:30 AM IST

छपरा: मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर ग्रामीण बैंक के नजदीक एक आभूषण दुकानदार के डिक्की से लगभग दो लाख रुपये के गहने की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम महिला गिरोह ने दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: मंत्री जी को जानकारी का अभाव: मल्लाह समाज को SC के लिए सिफारिश, ST की कर रहे वकालत

उधार देने पहुंची थी महिला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मां ज्वेलर्स के मालिक रंजीत कुमार शाहपुर गांव निवासी घर जाने के क्रम में सोना और चांदी की पोटली बनाकर बाइक की डिक्की में रखा दिया. इस दौरान सुनीता देवी पति अरविंद कुमार नाम की एक महिला वहां पहुंची. महिला ने रंजीत से गहना लेने और बकाया राशि देने की बात कही. इस बात पर रंजीत ने कहा कि कल आइएगा. लेकिन महिला नहीं मानी और गहना तुरंत लेने और पहले का बकाया देने की जिद्द करने लगी.

डिक्की से गहना गायब
महिला की जिद्द पर दुकानदार ने दुकान खोला और खाता में बकाया देखने लगा. दुकानदार ने पाया कि महिला के नाम पर का कोई बकाया नहीं है. जिसके बाद महिला अगले दिन गहना लेने की बात कहकर जाने लगी. जैसे ही वह महिला बाहर निकली तो दुकानदार ने देखा की बाइक की डिक्की टूटा हुआ है और सारे गहने गायब है. बता दें कि गहना महिला के अज्ञात साथी निकालकर फरार हो चुके थे. डिक्की में 70 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी के साथ 18 हजार 500 रुपये नकद भी था. दुकानदार ने महिला को रोककर घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया

महिला गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही महिला को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि मशरक थाना क्षेत्र में 24 घंटे में डिक्की से रुपये गायब होने की यह दूसरी घटना है.

छपरा: मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर ग्रामीण बैंक के नजदीक एक आभूषण दुकानदार के डिक्की से लगभग दो लाख रुपये के गहने की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम महिला गिरोह ने दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: मंत्री जी को जानकारी का अभाव: मल्लाह समाज को SC के लिए सिफारिश, ST की कर रहे वकालत

उधार देने पहुंची थी महिला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मां ज्वेलर्स के मालिक रंजीत कुमार शाहपुर गांव निवासी घर जाने के क्रम में सोना और चांदी की पोटली बनाकर बाइक की डिक्की में रखा दिया. इस दौरान सुनीता देवी पति अरविंद कुमार नाम की एक महिला वहां पहुंची. महिला ने रंजीत से गहना लेने और बकाया राशि देने की बात कही. इस बात पर रंजीत ने कहा कि कल आइएगा. लेकिन महिला नहीं मानी और गहना तुरंत लेने और पहले का बकाया देने की जिद्द करने लगी.

डिक्की से गहना गायब
महिला की जिद्द पर दुकानदार ने दुकान खोला और खाता में बकाया देखने लगा. दुकानदार ने पाया कि महिला के नाम पर का कोई बकाया नहीं है. जिसके बाद महिला अगले दिन गहना लेने की बात कहकर जाने लगी. जैसे ही वह महिला बाहर निकली तो दुकानदार ने देखा की बाइक की डिक्की टूटा हुआ है और सारे गहने गायब है. बता दें कि गहना महिला के अज्ञात साथी निकालकर फरार हो चुके थे. डिक्की में 70 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी के साथ 18 हजार 500 रुपये नकद भी था. दुकानदार ने महिला को रोककर घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया

महिला गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही महिला को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि मशरक थाना क्षेत्र में 24 घंटे में डिक्की से रुपये गायब होने की यह दूसरी घटना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.