ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा के एकमा में सेविका सहायिका का विरोध प्रदर्शन जारी, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - ईटीवी भारत बिहार

पांच सूत्री मांग को लेकर सारण के एकमा में सेविका सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी है. इन लोगों में राज्य सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. सेविका सहायिका का कहना है कि जब तक मांगों को नहीं मान लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

परा के एकमा में सेविका सहायिका का विरोध प्रदर्शन
परा के एकमा में सेविका सहायिका का विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 7:04 PM IST

सारण: छपरा में सेविका और सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इनका कहना है कि जब तक मांगों पर विचार नहीं जाएगा तब तक इन लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा. सेविका सहायिका के चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के क्रम में मंगलवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एकमा सारण के कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें- Protest In Gopalganj: आंगनबाड़ी सेविकाओं का विरोध-प्रदर्शन, सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग

सेविका और सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी: काफी देर तक सेविका और सहायिका ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एकमा सारण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. सेविका और सहायिकाओं ने इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गौरतलब है कि अपनी मांगों और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सेविका सहायिका लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन: अपनी 5 सूत्री मांग पत्र में इन लोग की मांग है कि अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि ₹10000 किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेजुएट भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. इसके साथ ही योग सेविका सहायिका को 10 अंक का वेज देकर पर्यवेक्षिका की बहाली की जाए 16 5 2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौते के आलोक में लंबित मांगों को अविलंब लागू किया जाए. मिनी आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका को भी बराबर का मानदेय दिया जाए.

"हमारी पांच मांग है .हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. दस हजार प्रोत्साहन राशि दिया जाए. हमारी मांगों को सरकार अनसुना कर रही है."- सहायिका

सारण: छपरा में सेविका और सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इनका कहना है कि जब तक मांगों पर विचार नहीं जाएगा तब तक इन लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा. सेविका सहायिका के चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के क्रम में मंगलवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एकमा सारण के कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें- Protest In Gopalganj: आंगनबाड़ी सेविकाओं का विरोध-प्रदर्शन, सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग

सेविका और सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी: काफी देर तक सेविका और सहायिका ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एकमा सारण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. सेविका और सहायिकाओं ने इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गौरतलब है कि अपनी मांगों और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सेविका सहायिका लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन: अपनी 5 सूत्री मांग पत्र में इन लोग की मांग है कि अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि ₹10000 किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेजुएट भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. इसके साथ ही योग सेविका सहायिका को 10 अंक का वेज देकर पर्यवेक्षिका की बहाली की जाए 16 5 2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौते के आलोक में लंबित मांगों को अविलंब लागू किया जाए. मिनी आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका को भी बराबर का मानदेय दिया जाए.

"हमारी पांच मांग है .हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. दस हजार प्रोत्साहन राशि दिया जाए. हमारी मांगों को सरकार अनसुना कर रही है."- सहायिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.