सारण: छपरा-आरा पुल पर बालू लदी ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आ लग गई. घटना डोरिगंज थाना क्षेत्र में घटी. जहां ट्रक चालक ने छोटे सिलेंडर पर खाना बनाने के बाद उसे ट्रक में रखा हुआ था. वहीं खाना बनाकर ट्रक को लेकर ड्राइवर आरा-छपरा पुल पर पहुंचा जहां अचानक आग लग गयी. हालांकि ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह से कूदकर जान बचा ली.
धू-धू कर जला ट्रक
जानकारी के अनुसार सोन नदी से बालू लेकर छपरा-आरा पुल से गाजीपुर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गयी. एकाएक आग लगने से ट्रक धू-धू कर जलने लगा. वहीं आग लगने के बाद किसी तरीके से ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक जलता देख भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी और काफी देर तक यातायात अवरूद्ध रहा.
फायर ब्रिगेड ने बुझायी आग
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं ट्रक चालक राजेश यादव ने बताया कि वह वह बालू लेकर गाजीपुर जा रहे थे. इस दौरान अचानक आग लग गयी. इससे लगभग 5 लाख की क्षति हुई.