ETV Bharat / state

सारणः डांडिया नाइट का आयोजन, डीजे की धुन पर झूमते नजर आए नवदंपति - सारण में डांडिया नाइट का आयोजन

निर्णायक मंडल की कमिटी और रोटरी सारण के पदाधिकारियों की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. राकेश कुमार और अनिता राज को बेस्ट डांडिया कपल पुरस्कार से नवाजा गया. डांडिया नाइट आयोजन 15 वर्षों से लगातार किया जा रहा है.

डांडिया नाइट का आयोजन
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:12 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 6:29 AM IST

सारणः जिले में सारण रोटरी क्लब की ओर से नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर के जन्नत पैलेस में किया गया. कार्यक्रम में डीजे की धुन पर डान्डिया करते हुए बच्चे और युवतियां के साथ नवदंपति भी झूमते नजर आए. रोटरी सारण की ओर आयोजित डान्डिया नाइट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कपल, महिला और पुरूष के साथ ही बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

इन्हें मिला पुरस्कार

निर्णायक मंडल की कमिटी और रोटरी सारण के पदाधिकारियों की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें बेस्ट डांडिया पुरूष का पुरस्कार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को बेस्ट डांडिया पुरूष का पुरस्कार को दिया गया. वहीं, बेस्ट डांडिया महिला का पुरस्कार अनु जायसवाल को दिया गया. राकेश कुमार और अनिता राज को बेस्ट डांडिया कपल पुरस्कार से नवाजा गया. जबकि बेस्ट डांडिया चाइल्ड का पुरस्कार संस्कृति को दिया गया.

Saran
डांडिया नृत्य करती युवतियां

15 वर्षों से हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन

डांडिया नाइट आयोजन के दौरान बेस्ट कपल विजेता राजेश कुमार और अनिता राज ने ईटीवी भारत को बताया कि इस तरह का आयोजन शहर में रोटरी क्लब की ओर से विगत 15 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. पर्व त्यौहार के समय क्लब के सभी सदस्य एक बार गेट टू गेदर हो जाते है. उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से डांडिया के अलावा दीवाली, होली के साथ ही अन्य कई पर्वों पर भी कार्यक्रम का आयोजन करता है.

Saran
बेस्ट डांडिया कपल राकेश कुमार और अनिता राज

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सुनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, डा० मदन प्रसाद, महेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, विजय चौधरी, डॉ रवि कुमार गुप्ता, संजीव कुमार विपुल, विजय ब्याहुत, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अनुज पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में रोटरी सारण के सदस्य मौजूद थे.

पेश है रिपोर्ट

रोटरी सारण की ओर से आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक पंकज कुमार ने किया. वहीं, आगत अतिथियों का स्वागत सह संयोजक राजेश गोल्ड ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दिया.

सारणः जिले में सारण रोटरी क्लब की ओर से नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर के जन्नत पैलेस में किया गया. कार्यक्रम में डीजे की धुन पर डान्डिया करते हुए बच्चे और युवतियां के साथ नवदंपति भी झूमते नजर आए. रोटरी सारण की ओर आयोजित डान्डिया नाइट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कपल, महिला और पुरूष के साथ ही बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

इन्हें मिला पुरस्कार

निर्णायक मंडल की कमिटी और रोटरी सारण के पदाधिकारियों की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें बेस्ट डांडिया पुरूष का पुरस्कार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को बेस्ट डांडिया पुरूष का पुरस्कार को दिया गया. वहीं, बेस्ट डांडिया महिला का पुरस्कार अनु जायसवाल को दिया गया. राकेश कुमार और अनिता राज को बेस्ट डांडिया कपल पुरस्कार से नवाजा गया. जबकि बेस्ट डांडिया चाइल्ड का पुरस्कार संस्कृति को दिया गया.

Saran
डांडिया नृत्य करती युवतियां

15 वर्षों से हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन

डांडिया नाइट आयोजन के दौरान बेस्ट कपल विजेता राजेश कुमार और अनिता राज ने ईटीवी भारत को बताया कि इस तरह का आयोजन शहर में रोटरी क्लब की ओर से विगत 15 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. पर्व त्यौहार के समय क्लब के सभी सदस्य एक बार गेट टू गेदर हो जाते है. उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से डांडिया के अलावा दीवाली, होली के साथ ही अन्य कई पर्वों पर भी कार्यक्रम का आयोजन करता है.

Saran
बेस्ट डांडिया कपल राकेश कुमार और अनिता राज

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सुनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, डा० मदन प्रसाद, महेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, विजय चौधरी, डॉ रवि कुमार गुप्ता, संजीव कुमार विपुल, विजय ब्याहुत, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अनुज पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में रोटरी सारण के सदस्य मौजूद थे.

पेश है रिपोर्ट

रोटरी सारण की ओर से आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक पंकज कुमार ने किया. वहीं, आगत अतिथियों का स्वागत सह संयोजक राजेश गोल्ड ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दिया.

Intro:SLUG:-DANDIA NIGHT'S
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाईट का आयोजन शहर के जन्नत पैलेस में किया गया, जैसे ही चाँद आया है जमीं पर आज गरबे की रात में बजना शुरू हुआ वैसे ही क्या बच्चें,महिलाएं और नौजवान अपने आप को थिरकने से रोक नही पाये, डांडिया नाईट में नृत्य करते हुए कपल विशेष रूप में नजर आ रहे थे.

भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार डांडिया का आयोजन किया गया था, डांडिया डान्स को लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित दिख रहे थे वही डीजे की धुन पर पर डान्डिया करते हुए बच्चे व युवतियां के साथ ही नवदंपति भी झूमते नजर आए मानों ऐसा प्रतीत हो रहा था की कुछ देर के लिए गुजरात और महाराष्ट्र जन्नत पैलेस में ऊतर आया हैं. रोटरी सारण द्वारा आयोजित डान्डिया नाईट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कपल, महिला व पुरूष के साथ ही बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.


Body:निर्णायक मंडल की कमिटी व रोटरी सारण के पदाधिकारियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया, जिसमें बेस्ट डांडिया पुरूष का पुरस्कार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को दिया गया तो बेस्ट डांडिया महिला का पुरस्कार अनु जायसवाल को दिया गया जबकि बेस्ट डांडिया कपल का पुरस्कार राकेश कुमार व अनिता राज तो वही बेस्ट डांडिया चाइल्ड का पुरस्कार संस्कृति को दिया गया.

डांडिया नाइट आयोजन के दौरान बेस्ट कपल विजेता राजेश कुमार व अनिता राज ने ईटीवी भारत को बताया कि इस तरह का आयोजन शहर में रोटरी क्लब द्वारा विगत 15 वर्षों से लगातार किया जाता हैं क्योंकि पर्व त्यौहार के समय क्लब के सभी सदस्य एक बार गेट टू गेदर हो जाते है लेकिन क्लब द्वारा डांडिया के अलावे भी दीवाली, होली के साथ ही अन्य कई तरह के पर्व त्योहार के समय कार्यक्रम का आयोजन करता हैं.

Byte:-राजेश कुमार व अनिता राज

Conclusion:इस अवसर पर सुनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, डा० मदन प्रसाद, महेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, विजय चौधरी, डॉ रवि कुमार गुप्ता, संजीव कुमार विपुल, विजय ब्याहुत, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अनुज पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में रोटरी सारण के सदस्य मौजूद थे.


रोटरी सारण द्वारा आयोजित डांडिया नाईट कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक पंकज कुमार ने किया. वही आगत अतिथियों का स्वागत सह संयोजक राजेश गोल्ड ने किया धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दिया.
Last Updated : Oct 5, 2019, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.