छपरा : बिहार के छपरा जिले के इसुआ थाना इलाके में सोमावर को हथियारबंद अपराधियों ने स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक (Csp Operator ) से 2.50 लाख रुपये और लैपटॉप (Loot In Chhapra) लूटपाट कर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित जितेंद्र राय की सूचना के बाद छपरा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : छपरा: जैकेट को बना रखा था तहखाना, वाराणसी से हो रही थी 25 किलो चांदी की तस्करी
बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट
घटना केरवा पैक्स गोदाम के तीनमुहानी के पास की है. संचालक जितेंद्र राय ने बतााया कि घटना उस वक्त घटी जब टेढ़ा स्थित केंद्र से शाम को कौरिया स्टेट बैंक से एक लाख 59 हजार रुपये निकाल अपने घर को लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारपीट कर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस से 18 किलो चांदी बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
लूटपाट की घटना के बाद पीड़ित जितेंद्र राय ने इसुआपुर थानाध्यक्ष को मोबाइल से फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़ित सीएसपी संचालक परिजनों के साथ तरैया थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने जांच करने की बात कहकर कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज किया है.
ये भी पढ़ें- रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार