सारण: बिहार के सारण में सीआईएसएफ जवान को अंतिम विदाई (CISF Jawan was Given Last Farewell in Saran) दी गई. खोदाई बाग के रहने वाले सीआईएसएफ जवान असगर अली जम्मू कश्मीर में डयूटी के दौरान शहीद हो गए थे. आज उनके पार्थिव शरीर को सारण के खोदाईबाग स्थित मकसुसपुर लाया गया. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो वहां स्थिति काफी दुखद हो गई और परिवारजनों के विलाप करने से हर किसी की आंखें नम हो गई. वहीं, जैसे ही उनके पार्थिव शरीर आने की सूचना मिली हजारों लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमर पड़ी.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज के शहीद जवान रामविनोद सिंह पंचतत्व में विलीन, चश्मदीद बेटे ने कहा- 'पापा को गोलियों से भून डाला'
CISF जवान को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई: CISF जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई और उसके बाद नम आंखों से हजारों लोग इनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. तिरंगे झंडे के साथ निकली शहीद जवान की अंतिम यात्रा. जिला प्रशासन के द्वारा भी काफी इंतजाम किए गए थे और एसडीएम सदर, डीएसपी सदर समेत कई अधिकारी वहां उपस्थित थे. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट विकास कुमार ने शोक जताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं.
ड्यूटी के दौरान हो गए थे शहीद: एनपीएचसी इकाई बांद्रा और एनटीपीसी इकाई बाढ़ से आये जवान भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. गौरतलब है कि शहीद असगर अभी जो सीआईएसएफ के जवान थे. जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. उनके शव को पटना लाया गया और वहां से सड़क मार्ग से उनके गांव सारण के खुदाई बाग स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया जहां काफी संख्या में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान के जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोग
ये भी पढ़ें- बांका: असम में शहीद हुए जवान सोनू का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, सम्मान में उमड़ पड़ा जनसैलाब
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP