ETV Bharat / state

हारी हुईं मुखिया के समर्थकों का DM ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन, मतगणना में धांधली का लगाया आरोप - etv live news

सारण (Saran) में हारी हुईं मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी के समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया. पढ़ें रिपोर्ट...

सारण
सारण
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:41 PM IST

सारण: बिहार के छपरा (Chapra) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में हो रही मतगणना का रिजल्ट आ गया है और सभी पदों पर जो प्रत्याशी जीते हैं, उनके यहां काफी खुशी का माहौल है. जबकि जो प्रत्याशी बहुत ही कम अंतर से हारे हैं, उनमें काफी रोष है और वह पूरी तरह से जिला प्रशासन को इसका दोषी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सारण में कुल सात बूथों पर दोबारा मतदान

जिले के गरखा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत चुनाव के मुखिया पद की हारी हुईं उम्मीदवार ने सारण समाहरणालय स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उग्र प्रदर्शन किया और काफी देर तक जिला प्रशासन और गरखा के पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें वीडियो

सीमा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है और बिना हम लोग को बैलेट दिखाए गिनती शुरू करा दी गई. जिला प्रशासन अपने मनमाने ढंग से काम करता रहा, जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो भी जिला प्रशासन ने कुछ नहीं किया. वहीं जब स्थानीय बीडीओ से कहा गया तो उन्होंने भी कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट

''हम केवल और केवल दोबारा मतदान की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वहां पर मतगणना के दौरान काफी बड़े पैमाने पर धांधली की गई है और हमारी बातों को दरकिनार कर दिया गया है.''- सीमा कुमारी, हारी हुई मुखिया

इस दौरान लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया. इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सीमा कुमारी ने अपर जिलाधिकारी से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. हारी हुईं मुखिया प्रत्याशी के समर्थक दोपहर से ही जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच गए. वहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कड़ा विरोध जताया.

सारण: बिहार के छपरा (Chapra) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में हो रही मतगणना का रिजल्ट आ गया है और सभी पदों पर जो प्रत्याशी जीते हैं, उनके यहां काफी खुशी का माहौल है. जबकि जो प्रत्याशी बहुत ही कम अंतर से हारे हैं, उनमें काफी रोष है और वह पूरी तरह से जिला प्रशासन को इसका दोषी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सारण में कुल सात बूथों पर दोबारा मतदान

जिले के गरखा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत चुनाव के मुखिया पद की हारी हुईं उम्मीदवार ने सारण समाहरणालय स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उग्र प्रदर्शन किया और काफी देर तक जिला प्रशासन और गरखा के पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें वीडियो

सीमा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है और बिना हम लोग को बैलेट दिखाए गिनती शुरू करा दी गई. जिला प्रशासन अपने मनमाने ढंग से काम करता रहा, जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो भी जिला प्रशासन ने कुछ नहीं किया. वहीं जब स्थानीय बीडीओ से कहा गया तो उन्होंने भी कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट

''हम केवल और केवल दोबारा मतदान की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वहां पर मतगणना के दौरान काफी बड़े पैमाने पर धांधली की गई है और हमारी बातों को दरकिनार कर दिया गया है.''- सीमा कुमारी, हारी हुई मुखिया

इस दौरान लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया. इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सीमा कुमारी ने अपर जिलाधिकारी से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. हारी हुईं मुखिया प्रत्याशी के समर्थक दोपहर से ही जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच गए. वहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कड़ा विरोध जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.