समस्तीपुर: जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राएं गर्मी से डायरिया के चपेट में आ गई. विद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डाक्टरों की मानें तो इनकी हालत अब ठीक है. वहीं, डायरिया को लेकर विद्यालय की छात्राओं में दहशत का माहौल है.
मामला जिले के कस्तूरबा दलित आवासीय विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन करने के बाद दो छात्राएं बीमार हो गई. छात्राओं को पेट में दर्द होने लगा. इससे छात्राएं डायरिया के चपेट में आ गई. छात्राओं की गंभीर स्थिति देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने उन्हें सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया.
गर्मी से खुद को करें बचाव
अस्पताल के डॉक्टर नागमणि राज ने बताया कि दोनों छात्राओं की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. अस्पताल से जल्द ही छुट्टी देकर आवासीय विद्यालय भेज दिया जाएगा. वहीं, डॉक्टर ने डायरिया से बचाव के लिए बताया कि डायरिया ज्यादा गर्मी होने के कारण से होता है. गर्मी के दिनों में कभी भी बासी खाना न खाएं. इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. गर्मी के मौसम में घरों से बाहर निकलने से पहले पूरे शरीर को ढक कर निकले. हमेशा ढका हुआ ही खाना खाएं.