समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में सोमवार की रात मवेशी चोरों के द्वारा मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 36 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी जांच पड़ताल में ही जुटी हुई है. बुधवार को एसपी विनय तिवारी ने दल-बल के साथ शहबाजपुर गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी ने दस दिनों के अंदर घटना में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा भी किया.
ये भी पढ़ेंः Samastipur News: दारोगा नंद किशोर के पार्थिव शरीर को एसपी-डीएम ने दिए कांधे, पुलिस महकमा में शोक
समस्तीपुर में SHO हत्याकांड में तीन SIT का गठन : घटना की जांच के लिए एसपी विनय तिवारी ने तीन एसआईटीम का गठन किया है, तीनों टीमों का नेतृत्व 3 डीएसपी करेंगे. टीम में 10 थानाध्यक्ष शामिल है. इससे पहले मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव का अंतिम संस्कार अररिया में उनके पैतृक गांव दिघली में किया गया, जहां शहीद दारोगा के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
''3 DSP डीएसपी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग SIT टीम का गठन किया गया है. टीम में 10 थानाध्यक्ष शामिल हैं.'' - विनय तिवारी, एसपी
पशु तस्करों ने बनाया था गोलियों का निशाना: आपको बता दें कि थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव को 14 अगस्त के दिन पशु तस्करों ने गोलियों का निशाना बनाया था. उनके सिर में उस समय गोली मारी गई थी, जब वो पशु तस्करों की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल नंद किशोर को सोमवार 14 अगस्त की रात सूचना मिली थी की पशु तस्करी की जा रही है.
जब दारोगा वहां टीम के साथ पहुंचे तो 5-10 की संख्या में बदमाशों ने उन पर अंधाधुन पायरिंग कर दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. बाद में उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया, जहां 15 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कई दिनों से हो रही थी भैंसों की चोरीः घटना के बाद समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के दिए गए बयान के मुताबिक मोहनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार भैंसों की चोरी हो रही थी. जिसके बाद एक भैंस के मालिक ने ओपी में आवेदन देकर पशु चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर ने छापामारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया.
इन चोरों की निशानदेही पर जांच के दौरान सूचना मिली कि विद्यापति थाना क्षेत्र में एक ट्रक में भैंस को लादकर ले जाया जा रहा है, जब मोहनपुर ओपी अध्यक्ष छापेमारी के लिए वहां पहुंचे, तो वाहन से भैंस बरामद हुआ और उसी दौरान अपराधियों ने ओपी अध्यक्ष को गोली मार दी.