ETV Bharat / state

समस्तीपुर: किसानों से गेंहू खरीद मामले में इस साल भी पीछे पैक्स, 15 जुलाई से बंद होगी खरीद - समस्तीपुर गेहूं खरीद न्यूज

जिले के किसानों से गेहूं खरीद मामले में इस साल भी पैक्स ने तय लक्ष्य से कम की खरीद की.19000 एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य था लेकिन अबतक सिर्फ 1890 एमटी ही हुई खरीद हुई है. वहीं, अब 15 जुलाई तक ही इन सभी क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद होगी.

PACS behind buying wheat from farmers in Samastipur
PACS behind buying wheat from farmers in Samastipur
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:03 PM IST

समस्तीपुर: जिले में किसानों पर प्रकृति के साथ ही साथ सिस्टम भी कहर बरपा रहा है. किसानों से गेंहू खरीद के मामले में फिर सरकारी मशीनरी काफी पीछे छूट गया है. 19000 एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य था लेकिन अबतक सिर्फ 1890 एमटी ही हुई खरीद हुई है.

बताया जा रहा है कि इस साल जिले में गेंहू का कुल पैदावार करीब 1913070 किवंटल हुआ. पर तय लक्ष्य से भी कम की खरीद की गई. ये आंकडे पिछले साल के अनुुसार ही तय लक्ष्य से कम रहा. पिछले साल भी जिले में मात्र 270 क्विंटल ही गेहूं की खरीद की गई थी. बता दें कि सरकारी खरीद को लेकर विभागीय लेटलतीफी और जटिल सिस्टम के कारण बहुत से किसानों ने पहले ही बिचौलियों के हाथों औने पौने दामों में गेंहू बेच चुके हैं.

PACS behind buying wheat from farmers in Samastipur
गेहूं की खरीद में पीछे रहा पैक्स

15 जुलाई तक ही होगी गेहूं की खरीद

जिला कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस साल गेंहूं खरीद के लिए 109 क्रय केंद्र बनाए गए थे. जहां अबतक महज 28 किसानों ने ही गेंहू बेचा है. वहीं, अब 15 जुलाई तक ही इन सभी क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद होगी. वैसे लक्ष्य से काफी पीछे छुटे खरीद मामले पर संबंधित अधिकारी ने कहा कि पैक्सों से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जा रहा है. जिससे वे इस योजना का लाभ उठा सके.

समस्तीपुर: जिले में किसानों पर प्रकृति के साथ ही साथ सिस्टम भी कहर बरपा रहा है. किसानों से गेंहू खरीद के मामले में फिर सरकारी मशीनरी काफी पीछे छूट गया है. 19000 एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य था लेकिन अबतक सिर्फ 1890 एमटी ही हुई खरीद हुई है.

बताया जा रहा है कि इस साल जिले में गेंहू का कुल पैदावार करीब 1913070 किवंटल हुआ. पर तय लक्ष्य से भी कम की खरीद की गई. ये आंकडे पिछले साल के अनुुसार ही तय लक्ष्य से कम रहा. पिछले साल भी जिले में मात्र 270 क्विंटल ही गेहूं की खरीद की गई थी. बता दें कि सरकारी खरीद को लेकर विभागीय लेटलतीफी और जटिल सिस्टम के कारण बहुत से किसानों ने पहले ही बिचौलियों के हाथों औने पौने दामों में गेंहू बेच चुके हैं.

PACS behind buying wheat from farmers in Samastipur
गेहूं की खरीद में पीछे रहा पैक्स

15 जुलाई तक ही होगी गेहूं की खरीद

जिला कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस साल गेंहूं खरीद के लिए 109 क्रय केंद्र बनाए गए थे. जहां अबतक महज 28 किसानों ने ही गेंहू बेचा है. वहीं, अब 15 जुलाई तक ही इन सभी क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद होगी. वैसे लक्ष्य से काफी पीछे छुटे खरीद मामले पर संबंधित अधिकारी ने कहा कि पैक्सों से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जा रहा है. जिससे वे इस योजना का लाभ उठा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.