ETV Bharat / state

सहरसा: चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने झूठा आरोप लगाकर सुधीर की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस उपाधीक्षक बृजनंदन मेहता ने बताया कि गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी है.

saharsa
saharsa
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:03 PM IST

सहरसा: जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के कबैला गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पहले खूंटे से बांधा और फिर बेहरमी से उसकी पिटाई कर दी. मामले में पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है.

पीट-पीटकर हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुधीर यादव की शादी पांच साल पहले हुई थी. वो अपनी बहन के घर आया हुआ था. रात के समय वापस लौट कर अपने घर जिरवा गांव जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने कबैया गांव के पास उसे चोर समझ कर पकड़ लिया. गांव की भीड़ ने उसे खूंटे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी और इस दौरान उसकी मौत हो गई.

सहरसा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

एक आरोपी गिरफ्तार
परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने झूठा आरोप लगाकर सुधीर की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस उपाधीक्षक बृजनंदन मेहता ने बताया कि गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी है. पिटाई के दौरान उस युवक की मौत हो गई है. मामले में दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

सहरसा: जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के कबैला गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पहले खूंटे से बांधा और फिर बेहरमी से उसकी पिटाई कर दी. मामले में पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है.

पीट-पीटकर हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुधीर यादव की शादी पांच साल पहले हुई थी. वो अपनी बहन के घर आया हुआ था. रात के समय वापस लौट कर अपने घर जिरवा गांव जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने कबैया गांव के पास उसे चोर समझ कर पकड़ लिया. गांव की भीड़ ने उसे खूंटे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी और इस दौरान उसकी मौत हो गई.

सहरसा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

एक आरोपी गिरफ्तार
परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने झूठा आरोप लगाकर सुधीर की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस उपाधीक्षक बृजनंदन मेहता ने बताया कि गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी है. पिटाई के दौरान उस युवक की मौत हो गई है. मामले में दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Intro:सहरसा में एक बार फिर मॉब लीचिंग का मामला सामने आया।जब एक युवक गत रात कुछ लोगों ने चोर कह कर बेरहमी से न सिर्फ खूंटे से बांधा बल्कि जमकर इतनी पिटाई की आखिर उसकी मौत हो गयी।पूरा मामला सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत के कबैला गांव की है जहां पस्तपार पंचायत के जीरबा वार्ड 16 निवासी सुधीर यादव का लोगों चोरी के आरोप में पीट पीट कर हत्या कर दी। है।
Body:दरअसल पूरा मामल पामा पंचायत के कबैया टोला वार्ड 14 में सोमवार की रात की है।जब कबैया गांव के ग्रामीणों ने चोरी करने के दौरान पकड़ाये जाने पर ग्रामीणों द्वारा पिटाई किये जाने से मौत हुई हैं।
वहीं मृतक के ग्रामीण अरविंद यादव की माने तो मृतक सुधीर यादव की पांच साल पूर्व शादी हुई थी।जबकि मृतक अपने बहन के घर से वापस अपने घर पस्तपार ओपी क्षेत्र के जिरवा गांव जा रहा था,जहां पामा पंचायत स्थित कबैया गांव के पास ग्रामीणों ने इसे खूंटा से बांध कर पीटपीट कर जान ले ली। मृतक के ग्रामीणों का आरोप है कि कबैया के लोगों द्वारा हत्या की गई हैं।
वहीं जब पूरे घटनाक्रम के बावत जब पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय)बृजनंदन मेहता से पूछा गया तो उन्होंने मॉब लीचिंग के मामले से इंकार करते हुये कहा कि इसे लाठी डंडे से पीटपीट कर मारा गया है इस मामले में दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही।तत्काल एक महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर ली गयी है।Conclusion:बहरहाल ये कहना लाजमी होगा कि पूरे देश मे जहां मॉब लीचिंग एक बीमारी की तरह बड़ी तेजी से फैल रही है, तो वही दूसरी तरफ पुलिस इसपर नकेल कसने में विफल रही है।जरूरत है पुलिस प्रशासन के अलावे सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऐसे में मामले में लोगों में जागरूकता फैलाये कि कभी कानून अपने हाथ मे न ले जिससे किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़े।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.