सहरसा: जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के कबैला गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पहले खूंटे से बांधा और फिर बेहरमी से उसकी पिटाई कर दी. मामले में पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है.
पीट-पीटकर हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुधीर यादव की शादी पांच साल पहले हुई थी. वो अपनी बहन के घर आया हुआ था. रात के समय वापस लौट कर अपने घर जिरवा गांव जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने कबैया गांव के पास उसे चोर समझ कर पकड़ लिया. गांव की भीड़ ने उसे खूंटे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी और इस दौरान उसकी मौत हो गई.
एक आरोपी गिरफ्तार
परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने झूठा आरोप लगाकर सुधीर की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस उपाधीक्षक बृजनंदन मेहता ने बताया कि गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी है. पिटाई के दौरान उस युवक की मौत हो गई है. मामले में दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.