ETV Bharat / state

Bihar Politics: पप्पू यादव बोले- 'PM मोदी को राहुल गांधी से डर लगता है, इससे हमको सुकून मिलता है'

सहरसा में पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि उनको राहुल गांधी से डर लगता है. वहीं योगी आदित्य नाथ पर ब्राह्मण समाज पर टारगेट करने का आरोप लगाया. वहीं तेजस्वी यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात पर चुटकी ली.

पूर्व विधायक संजीव कुमार झा
पूर्व विधायक संजीव कुमार झा
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:20 PM IST

पप्पू यादव

सहरसा: भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा का गुरुवार 9 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आज गुरुवार को जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव भाजपा नेता को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. उन्होंने संजीव कुमार झा के कार्यों को याद किया. उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: शिक्षक की संदिग्ध मौत, परिजनों से मिले शिक्षा मंत्री, कहा- 'होगी उच्चस्तरीय जांच'

ब्राह्मण समाज को किया टारगेटः पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से बहुत डर है. मोदी जी को अगर राहुल गांधी से डर लगता है तो हमको बहुत सुकून मिलता है. मैं सच कहता हूं. डर होना चाहिए योगी को. कितनों ब्राह्मण को मारा है यूपी में पता है आपको. सबसे ज्यादा अगर टारगेट किया है यूपी में तो ब्राह्मण समाज को. कोई बचा ही नहीं. हरिशंकर जी की लड़ाई को लेकर योगी ने एक एक लोगों से बदला लिया है. जाएं न सब लोग कानपुर वहां जाने में क्या लगता है.

सिग्रीवाल और रूढ़ी पर लगाये आरोपः पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सिग्रीवाल और राजीव प्रताप रूढ़ी को लेकर कहा कि भाषण देकर गांव में जाकर आग लगवा दिया है. आग बुझाने आता नहीं आग लगाने आता इन लोगों को. सबको अपनी दुकान चलानी है, चलाने दीजिये. इन लोगों को छपरा, गोपालगंज जाना आता नहीं है, कानपुर जाने आएगा नहीं.


केजरीवाल-तेजस्वी की मुलाकात पर तंजः पप्पू यादव ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'राजनीतिक करने जाएंगे वहां, जहां सबसे बड़ा दुश्मन कांग्रेस का है. कांग्रेस का साथ भी लीजियेगा और जायेगा केजरीवाल से मिलने. वाह रे वाह चित भी मेरा और पट भी मेरी. वर का भी बाप और कनियां का भी बाप.'

पप्पू यादव

सहरसा: भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा का गुरुवार 9 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आज गुरुवार को जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव भाजपा नेता को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. उन्होंने संजीव कुमार झा के कार्यों को याद किया. उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: शिक्षक की संदिग्ध मौत, परिजनों से मिले शिक्षा मंत्री, कहा- 'होगी उच्चस्तरीय जांच'

ब्राह्मण समाज को किया टारगेटः पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से बहुत डर है. मोदी जी को अगर राहुल गांधी से डर लगता है तो हमको बहुत सुकून मिलता है. मैं सच कहता हूं. डर होना चाहिए योगी को. कितनों ब्राह्मण को मारा है यूपी में पता है आपको. सबसे ज्यादा अगर टारगेट किया है यूपी में तो ब्राह्मण समाज को. कोई बचा ही नहीं. हरिशंकर जी की लड़ाई को लेकर योगी ने एक एक लोगों से बदला लिया है. जाएं न सब लोग कानपुर वहां जाने में क्या लगता है.

सिग्रीवाल और रूढ़ी पर लगाये आरोपः पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सिग्रीवाल और राजीव प्रताप रूढ़ी को लेकर कहा कि भाषण देकर गांव में जाकर आग लगवा दिया है. आग बुझाने आता नहीं आग लगाने आता इन लोगों को. सबको अपनी दुकान चलानी है, चलाने दीजिये. इन लोगों को छपरा, गोपालगंज जाना आता नहीं है, कानपुर जाने आएगा नहीं.


केजरीवाल-तेजस्वी की मुलाकात पर तंजः पप्पू यादव ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'राजनीतिक करने जाएंगे वहां, जहां सबसे बड़ा दुश्मन कांग्रेस का है. कांग्रेस का साथ भी लीजियेगा और जायेगा केजरीवाल से मिलने. वाह रे वाह चित भी मेरा और पट भी मेरी. वर का भी बाप और कनियां का भी बाप.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.