सहरसा: जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जहर देकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. ताजा मामला सोनबरसाराज थाना के गजीपत्ता गांव का है. जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त पर धारदार हथियार से हमला भी किया. जख्मी का ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, जहर खिलाये गये अन्य पांच का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, पूरा मामला दो अपराधियों से जुड़ा है. जख्मी संजय यादव और मुन्ना यादव दोनों अपराधी प्रवृति के थे. दोनों जेल में थे और वहीं दोनों की दोस्ती हुई. समय के साथ दोनों जेल से बाहर निकले पर दोनों की दोस्ती कायम रही. एक सप्ताह पूर्व मुन्ना यादव संजय यादव के घर आया और वहीं रहने लगा. उसी दौरान मुन्ना यादव रात में खाना में जहर मिला दिया और संजय यादव पर तेज धारदार से हमला कर घर से नगदी सहित जेवर लेकर फरार हो गये.
निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
स्थिति बिगड़ने पर परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा आनन फानन में सहरसा सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. घायल संजय यादव का आपराधिक इतिहास भी है.उसके दोस्त द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
''जेल में ही दोनों के बीच दोस्ती हुयी. जेल से छूटने के कुछ दिन बाद आरोपी मुन्ना यादव यहां आकर रहने लगा. इसी क्रम में बीती रात खाना में जहां जहर मिला दिया.जिसके खाने से परिवार के पांच सदस्यों की स्थिति खराब होने लगी. वहीं संजय यादव पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर घर से महत्वपूर्ण सामग्री लेकर फरार हो गया''. -नंदलाल यादव, परिजन
''यह सोनबरसा राज थाना क्षेत्र का मामला है. संजय यादव और मुन्ना यादव दोनों अपराधी जेल में थे. जहां जख्मी युवक और आरोपी के बीच दोस्ती हुयी. बीती रात मुन्ना यादव ने खाने में नींद की गोली या अन्य नशीली दवा मिला दिया. जिसमें परिवार के महिला सहित बच्चे गंभीर से बीमार हो गए. वहीं, संजय यादव को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया जिसके इलाज सहरसा में चल रहा है. पुलिस पीड़ित का बयान लेकर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू करेगी''. -ब्रजनन्दन मेहता, पुलिस उपाधीक्षक
इस वारदात में दो महिला, दो बच्ची, एक युवक को जहर देने का आरोप परिजन ने लगाया है. वहीं, 40 वर्षीय युवक संजय यादव को तेज धारदार हथियार से मारकर जख्मी करने का आरोप संजय यादव के दोस्त मुन्ना नामक युवक पर लगा है. जहर खिलाये गये पांचों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, बुरी तरह जख्मी संजय यादव का ईलाज निजी नर्सिग होम में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है.