हैदराबाद: नया साल 2025 हमसे दो दिन दूर है और फिर 31 दिसंबर की रात 12 बजे हम नए साल 2025 का स्वागत करेंगे. हर इंसान नए साल पर नए संकल्प लेता है और चाहता है कि उसका आने वाला साल सुख और समृद्धि से भरा हो और फुल एंटरटेनिंग हो. नए साल का जश्न महीने भर तक रहता है और लोग इसे खुलकर इन्जॉय करते हैं. अगर आप भी अपना नया साल यादगार बनाना चाहते हैं तो इन बॉलीवुड फिल्मों को जरूर देखें.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
अगर आप अपने दोस्तों के साथ नया साल 2025 एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आप आपके पास मौका है कि आप ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जरूर देखें. यह फिल्म दोस्ती का पाठ पढ़ाती है और जिंदगी में प्यार का मतलब बताती है. फिल्म कहानी तीन दोस्तों पर बेस्ड है, जो अपनी स्पेन यात्रा पर निकलते हैं. इस फिल्म में इमोशन, ड्रामा और लॉफ्टर भी है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
हैप्पी न्यू ईयर
शाहरुख खान, बोमन ईरानी, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर फैमिली संग देखने लायक फिल्म है. यह फिल्म एक ऐसे डांस ग्रुप पर बेस्ड है, जो दिवाली पर एक बड़ी लूट को अंजाम देते हैं. फिल्म के गाने और इसकी कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
गुलमोहर
साल 2024 में नेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी फिल्म गुलमोहर एक फुल फैमिली शो मूवी है. गुलमोहर एक ऐसे परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने 34 साल पुराने पूर्वजों के घर से निकल रही है. फिल्म में शर्मिला टैगोर और मनोज वाजपेयी अहम रोल में हैं. फिल्म फैमिली और उसकी विरासत से जुड़ना सिखाती है. ऐसे में यह फिल्म नए साल पर आपको फैमिली के प्रति नए संकल्प लेने पर मजबूर कर सकती है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दिल चाहता है
दोस्ती पर बेस्ड फिल्म दिल चाहता है हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक है. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दिल चाहता है अपने गानों से भी मधूर है. यार-दोस्तों के साथ इस फिल्म को नय साल के मौके पर देखना तो बनता है. फिल्म दिल चाहता है दोस्ती को मजबूत करने के साथ-साथ नए दोस्त बनाने के लिए मजबूर करती है. दिल चाहता है यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
पीकू
सूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म पीकू एक शानदार ड्रामा फिल्म है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत अभिनेता इरफान खान इस फिल्म की जान हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसी बेटी पर बेस्ड है, जो कब्ज से परेशान अपने बूढ़े पिता की हरसंभव सहायता करती है. वहीं, कहानी और भी मजेदार तब होती है, जब फिल्म में बतौर ड्राइवर इरफान की एंट्री होती है. फिल्म पीके एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देती है, जो नए साल पर हर किसी को देखनी चाहिए. आप इसे सोनी लिव पर जाकर देख सकते हैं.
अंधाधुन
आयुष्मान खुराना की यह फिल्म नहीं देखी तो समझों कुछ नहीं देखा. फिल्म अंधाधुन एक मास्टरपीस थ्रिलर फिल्म है, जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना की शानदार एक्टिंग और स्टोरी टेलिंग बहुत ही सस्पेंसिव तरीक से पेश की गई है. फिल्म में तबू और राधिका आप्टे ने भी शानदार काम किया है. इस फिल्म को देख आप अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं. अंधाधुन नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
3 इडियट्स
आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 3 इडियट्स हिंदी सिनेमा की मास्टरपीस फिल्म है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे हर वर्ग का इंसान देख सकता है. कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा और प्यार यह सभी फिल्म थ्री इडियट्स को कंप्लीट करते हैं. 3 इडियट्स लोगों को उनके सपने जीने की आजादी की बात करती है. नए साल पर इस फिल्म को देख लिया तो पूरे साल आपने में काबिल बनने की होड़ लगी रहेगी. फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
हेरा-फेरी
आप चाहते हैं कि आपका नया साल 2025 खुशहाल और फनी हो तो आप अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी परेश रावल स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा-फेरी देख लें. प्रिर्यादर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म हेरा फेरी आपको हंसी की रोलरकोस्टर राइड कराएगी, जो आपके पेट में दर्द कर देगी. 24 साल पुरानी यह फिल्म आज भी हंसाने में कमी नहीं छोड़ती है. हिंदी सिनेमा के कॉमेडी जोनर में फिल्म हेरा फेरी अमर हो चुकी है.
ये भी पढे़ं : 'पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा', इन 6 फिल्मों के डायलॉग्स पर बजीं थिएटर में खूब तालियां-सीटीयां - YEAR ENDER 2024 |