सहरसा: जिले के नवहट्टा प्रखंड स्थित कोशी घाट में एक बुजुर्ग समेत चार बच्चों के डूबने की खबर मिली थी. जिसके बाद बुजुर्ग का शव बरामद हो गया था. लेकिन, बच्चों का शव नहीं मिल सका था. सोमवार को एक बच्ची का शव भी एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है.
पूरा मामला
नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव स्थित देवन वन के पास यह घटना हुई थी. जिसमें एक बुजुर्ग सहित चार बच्चे कोशी नदी में डूब गए. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नदी से बुजुर्ग के शव को बरामद कर लिया था. लेकिन, चार बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया था. घटना के 10 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम देर रात नवहट्टा पहुंची. मालूम हो कि तब से एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई थी. 18 घंटों के बाद उन्हें एक और बच्ची का शव मिला.
तरबूज तोड़ने गए थे बच्चे
स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि शाहपुर गांव के दो अलग-अलग परिवार के 4 बच्चे नदी के उस पार बालू के टीले पर लगे तरबूज को तोड़ने निकले थे. पैदल नदी पार करने के क्रम में सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए. बच्चों को डूबते देख इनके परिवार के बुजुर्ग महेंद्र गुप्ता इन्हें बचाने कूदे. जिस क्रम में वह भी डूब गए.
अन्य 3 की तलाश जारी
फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी है. ताकि अन्य तीन बच्चों के शव भी बरामद किए जा सके. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव वालों में यह चर्चा और दहशत का विषय बना हुआ है.