ETV Bharat / state

बकाये वेतन की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन, कहा-रोटी के बदले मिल रही है पुलिस की लाठी

भारत डालमिया सीमेंट बंजारी की इकाई सेन्ट्रा लिमिटेड के कर्मचारियों का पिछले 42 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरों का कहना है कि बार-बार ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान का आश्वासन देते हैं, पर आज तक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया.

बकाये वेतन की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 8:46 PM IST

रोहतास: जिले में सोननगर के बारून थाना क्षेत्र में मजदूरों ने के.पी साइडीग पर कोयले की रेक को रोक कर धरना प्रदर्शन किया. पिछले 42 महीनें से बकाया वेतन का भुगतान नही किया गया है. जिसकी मांग को लेकर गुस्साए मजदूरों ने सड़क जाम और धरना प्रदर्शन किया.

क्या है पूरा मामला
आनन-फानन में धरना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जबरन मजदूरों पर दबाव बनाकर हटाना चाहा पर मजदूर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. इस दौरान पुलिस और कामगारों में तीखी नोकझोंक भी हो गई. भारत डालमिया सीमेंट बंजारी की इकाई सेन्ट्रा लिमिटेड के कर्मचारियों का पिछले 42 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरों का कहना है कि बार-बार ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान का आश्वासन देते हैं, पर आज तक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया.

बकाये वेतन की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

वेतन के अभाव में मजदूरों का जीना मुश्किल
वेतन के अभाव में मजदूरों का जीना बेहाल है. करीब ढाई सौ मजदूरों का बकाया देने में कंपनी आनाकानी कर रही है. जब भी आवाज उठाई जाती है तो फर्जी केस में फंसाने की धमकी और पुलिस की लाठी मिलती है. मजदूरों का यह भी आरोप है कि बीते रात से ही स्थानीय पुलिस ने जबरन दो मजदूरों को कस्टडी में लेकर रात भर बैठाए रखा ताकि के.पी साइडिंग से कोयले की रेक पास हो सके.

Rohtas latest news
धरना प्रदर्शन करते मजदूर

पैसा नहीं मिलने पर जारी रहेगा आन्दोलन
मजदूरों का कहना है कि जब तक ढाई सौ कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान तथा पीएफ का पैसा नहीं मिलेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. इसमें चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए.

Rohtas latest news
पुलिस और कामगारों के बीच नोकझोंक

रोहतास: जिले में सोननगर के बारून थाना क्षेत्र में मजदूरों ने के.पी साइडीग पर कोयले की रेक को रोक कर धरना प्रदर्शन किया. पिछले 42 महीनें से बकाया वेतन का भुगतान नही किया गया है. जिसकी मांग को लेकर गुस्साए मजदूरों ने सड़क जाम और धरना प्रदर्शन किया.

क्या है पूरा मामला
आनन-फानन में धरना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जबरन मजदूरों पर दबाव बनाकर हटाना चाहा पर मजदूर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. इस दौरान पुलिस और कामगारों में तीखी नोकझोंक भी हो गई. भारत डालमिया सीमेंट बंजारी की इकाई सेन्ट्रा लिमिटेड के कर्मचारियों का पिछले 42 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरों का कहना है कि बार-बार ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान का आश्वासन देते हैं, पर आज तक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया.

बकाये वेतन की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

वेतन के अभाव में मजदूरों का जीना मुश्किल
वेतन के अभाव में मजदूरों का जीना बेहाल है. करीब ढाई सौ मजदूरों का बकाया देने में कंपनी आनाकानी कर रही है. जब भी आवाज उठाई जाती है तो फर्जी केस में फंसाने की धमकी और पुलिस की लाठी मिलती है. मजदूरों का यह भी आरोप है कि बीते रात से ही स्थानीय पुलिस ने जबरन दो मजदूरों को कस्टडी में लेकर रात भर बैठाए रखा ताकि के.पी साइडिंग से कोयले की रेक पास हो सके.

Rohtas latest news
धरना प्रदर्शन करते मजदूर

पैसा नहीं मिलने पर जारी रहेगा आन्दोलन
मजदूरों का कहना है कि जब तक ढाई सौ कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान तथा पीएफ का पैसा नहीं मिलेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. इसमें चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए.

Rohtas latest news
पुलिस और कामगारों के बीच नोकझोंक
Intro:desk bihar
reporter _ravi /sasaram
slug _bh_roh_01_majdur_police_me_nok_jhok_bh10023

पिछले 42 महीने से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुस्साए मजदूरों ने के.पी साइडीग पर कोयले की रेक को रोक कर जमीन पर ही बैठ गए और सड़क को जाम कर दिया आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने जबरन मजदूरों पर दबाव बनाते हुए सड़क जाम हटाना चाहा पर मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे इस दौरान पुलिस और कामगारों में तीखी नोकझोंक भी हुई


Body: दरअसल भारत डालमिया सीमेंट बंजारी की इकाई सेन्ट्रा लिमिटेड के कर्मचारियों का पिछले 42 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है मजदूरों का कहना है कि बार-बार ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान का आश्वासन देते हैं पर आज तक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया वेतन के अभाव में मजदूरों का जीना बेहाल है करीब ढाई सौ मजदूरों का बकाया देने में कंपनी आनाकानी कर रही है जब भी आवाज उठाई जाती है तो फर्जी केस में फंसाने की धमकी और पुलिस की लाठी मिलती है
मजदूरों का यह भी आरोप है कि बीते रात से ही स्थानीय पुलिस ने जबरन दो मजदूरों को कस्टडी में लेकर रात भर बैठाए रखा ताकि के पी साइडिंग से कोयले की रेक पास हो सके

मजदूरों का कहना है कि जब तक ढाई सौ कामगारों का बकाया वेतन का भुगतान तथा पीएफ का पैसा नहीं मिलेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए

बाइट - शाहिद हैदर

बाइट - जितेंद्र राम
बाइट- शंभू नाथ मिश्रा





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.