ETV Bharat / state

37 लाख का 'होम लोन' लेकर 'बेघर' हुआ डिफाल्टर, बैंक ने सीज की संपत्ति - Non Payment Of Loan In Rohtas

रोहतास में 37 लाख लोन नहीं चुकाने वाले लोन डिफाल्टर की संपत्ति जब्त पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) की ओर से जब्त की गयी है. मौके पर बैंक अधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौजूद थे.

लोन डिफाल्टर की संपत्ति जब्त
लोन डिफाल्टर की संपत्ति जब्त
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 12:10 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड अन्तर्गत भेड़िया गांव के बलजीत सिंह और उनकी पत्नी सीमा सिंह का मकान पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने सील कर दिया. होम लोन की राशि नहीं जमा करने के बाद बैंक की ओर से मकान को जब्त (PNB Seized House For Non Payment Of Loan In Rohtas) किया गया. बलजीत सिंह दंपत्ति की ओर से 37 लाख होम लोन लिया गया था. 2019 में एनपीए होने के बाद यह राशि 56 लाख हो गयी.

ये भी पढ़ें- नालंदा में कर्ज नहीं चुकाने पर SBI ने सील किया घर, 2009 में लिया था 11 लाख का होम लोन

मामले में बैंक की ओर से कई बार नोटिस के बाद भी बलजीत सिंह दंपत्ति की ओर से राशि नहीं जमा की गयी है. कानूनी कार्रवाई के बाद पीएनबी मण्डल कार्यालय औरंगाबाद से पहुंची बैंकर्स की टीम ने डेहरी सीओ और मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी की उपस्थिति में मकान को सील कर दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.

डेहरी की सीओ सह मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी ने बताया कि बैंक से लिए गये होम लोन की राशि नहीं चुकाने पर बैंक की ओर से बलजीत सिंह दंपत्ति की संपत्ति जब्त की गयी है. मौके पर बैंक अधिकारी और कानूनी सलाहाकार भी मौजूद थे. इस दौरान कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में लोन डिफाल्टर का मकान सील, ब्याज समेत 29 लाख रुपए था बकाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड अन्तर्गत भेड़िया गांव के बलजीत सिंह और उनकी पत्नी सीमा सिंह का मकान पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने सील कर दिया. होम लोन की राशि नहीं जमा करने के बाद बैंक की ओर से मकान को जब्त (PNB Seized House For Non Payment Of Loan In Rohtas) किया गया. बलजीत सिंह दंपत्ति की ओर से 37 लाख होम लोन लिया गया था. 2019 में एनपीए होने के बाद यह राशि 56 लाख हो गयी.

ये भी पढ़ें- नालंदा में कर्ज नहीं चुकाने पर SBI ने सील किया घर, 2009 में लिया था 11 लाख का होम लोन

मामले में बैंक की ओर से कई बार नोटिस के बाद भी बलजीत सिंह दंपत्ति की ओर से राशि नहीं जमा की गयी है. कानूनी कार्रवाई के बाद पीएनबी मण्डल कार्यालय औरंगाबाद से पहुंची बैंकर्स की टीम ने डेहरी सीओ और मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी की उपस्थिति में मकान को सील कर दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.

डेहरी की सीओ सह मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी ने बताया कि बैंक से लिए गये होम लोन की राशि नहीं चुकाने पर बैंक की ओर से बलजीत सिंह दंपत्ति की संपत्ति जब्त की गयी है. मौके पर बैंक अधिकारी और कानूनी सलाहाकार भी मौजूद थे. इस दौरान कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में लोन डिफाल्टर का मकान सील, ब्याज समेत 29 लाख रुपए था बकाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.