ETV Bharat / state

रोहतास के सेमरी में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, जख्मी की हालत नाजुक - रोहतास में गोलीबारी

रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी. इस घटना में व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:09 PM IST

रोहतास: दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी मोड़ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़े:बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह दिनारा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर निवासी 50 वर्षीय हरे राम तिवारी बाइक से बेटे के साथ मलियाबाग से खरीददारी कर अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी सेमरी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ चार गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आसपास से लोगो ने बेटे विकास की मदद से घायल को बिक्रमगंज अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े:बेगूसराय: पत्नी ने कहा- भाई से लिए उधार के एक लाख लौटाओ तो पति ने गोलियों से भून डाला

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस संबंध में दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों ने जख्मी को चार गोली मारी है. जो हाथ, पैर, कमर व पेट में लगी है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी जख्मी के पुत्र विकास कुमार तिवारी से पूछने पर वह कुछ भी बताने से अभी इंकार कर रहा है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. चिकित्सक के अनुसार जख्मी के शरीर से चारों गोली निकाल दी गई है. जबकि खून का रिसाव जारी है. कुछ लोगों ने खून भी डोनेट किया है. जिसे चढ़ाया गया है. स्थिति अभी नाजुक होने के कारण बाहर रेफर किया जा रहा है.

रोहतास: दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी मोड़ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़े:बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह दिनारा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर निवासी 50 वर्षीय हरे राम तिवारी बाइक से बेटे के साथ मलियाबाग से खरीददारी कर अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी सेमरी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ चार गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आसपास से लोगो ने बेटे विकास की मदद से घायल को बिक्रमगंज अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े:बेगूसराय: पत्नी ने कहा- भाई से लिए उधार के एक लाख लौटाओ तो पति ने गोलियों से भून डाला

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस संबंध में दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों ने जख्मी को चार गोली मारी है. जो हाथ, पैर, कमर व पेट में लगी है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी जख्मी के पुत्र विकास कुमार तिवारी से पूछने पर वह कुछ भी बताने से अभी इंकार कर रहा है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. चिकित्सक के अनुसार जख्मी के शरीर से चारों गोली निकाल दी गई है. जबकि खून का रिसाव जारी है. कुछ लोगों ने खून भी डोनेट किया है. जिसे चढ़ाया गया है. स्थिति अभी नाजुक होने के कारण बाहर रेफर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.