पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना स्थित निरमा पंचायत में 35 वर्षीय धुरीलाल ऋषि की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक धुरी लाल स्नान करने के लिए घर के बगल में बने तालाब में गए थे. जहां पैर फिसल जाने के कारण वह डूब गए. धुरीलाल ऋषि को तैरना नहीं आता था. जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई.
तालाब में गये थे नहाने
मृतक के पिता गिरजा ऋषि ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह स्नान करने के लिए गांव में ही बने तालाब में गया था. जहां स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया. मृतक को तैरना नहीं आता था. जिसकी वजह से वह तालाब से बाहर नहीं निकल सका.
गांव में मातम का माहौल
मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के दो बच्चे हैं और वह मजदूरी का काम करता था.