पटना: बिहार में मौसम फिर से शुष्क बन गया है. हालांकि तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. सूबे के कई हिस्सों में कोल्ड डे का असर जारी रहा. वहीं, कुछ जिलों में कुहासे का भी असर देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिक एस के मंडल ने बताया कि बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
यह भी पढ़ें: देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति
तीन जिलों में घना कोहरा
सूबे के तीन जिलों पटना ,भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, सुपौल, फारबिसगंज और सबौर में कोल्ड डे की स्थिति देखी गई. बिहार में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार
रात के तापमान में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश और हिमालय पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण बन रहा है. जो समुद्र के स्तर से 1.5 किलोमीटर से 3.6 किलोमीटर के बीच स्थित है. बिहार में आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलने की भी संभावना बनी रहेगी.