ETV Bharat / state

मंत्री मुकेश सहनी बोले- मंत्री पद नहीं, अपने समाज के लोगों को हक दिलाना मकसद - Mukesh Sahni statement

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni statement on resignation matter) के मंत्री पद से इस्तीफे की चर्चा के बाद कहा कि उनके लिए मंत्री पद मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि उनका मकसद अपने समाज के लोगों के हक और अधिकार दिलाना है. पढ़ें पूरी खबर...

मंत्री मुकेश सहनी
मंत्री मुकेश सहनी
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:09 PM IST

पटना: बिहार सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और राज्य में पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni ) ने कहा कि उनके लिए मंत्री पद मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि उनका मकसद अपने समाज के लोगों के हक और अधिकार दिलाना है.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के मंत्री पद से इस्तीफे की चर्चा शुक्रवार को खूब गर्म रही थी. इस संबंध में शनिवार को उन्होंने कहा कि नाराजगी का प्रश्न नहीं है. हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार में शामिल हैं, लेकिन कोई छोटा दल कहकर कमतर आंकने की भूल न करे.

बिहार में चार दलों के सहयोग से सरकार चल रही है. सभी दलों को अपनी बात रखने का अधिकार है. उनकी पार्टी के दो लोगों को मंत्री बनाने का वादा किया गया था, लेकिन एक मंत्री पद ही दिया गया. उनकी मांग रही है अतिपिछड़ा समाज का आरक्षण दायरा बढ़ाया जाए. उनका सरकार में शामिल होने का मकसद भी आरक्षण दिलाना था, पर उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी जा रही.

ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा

दरअसल, शुक्रवार को एनडीए की बैठक बुलाई गई थी, जिसमे सहनी भी शामिल हुए थे, लेकिन बीच बैठक में ही वे निकल गए थे. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम आने दीजिए, सबको पार्टी की हैसियत और ताकत का अंदाजा लग जाएगा. भाजपा को पूर्वांचल में वीआईपी के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही है. सहनी ने कहा कि यूपी में जदयू के प्रत्याशी के समर्थन में एक सीट पर वे प्रत्याशी नहीं दे रहे हैं.

बिहार स्थानीय निकाय की विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तल्ख तेवर अपनाते हुए सहनी ने कहा कि वे सभी सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने विधायक के निधन के बाद खाली हुई मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा क्षेत्र पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में यह सीट वीआईपी के कोटे में थी. इस कारण इस पर दावा वीआईपी का ही बनता है. उन्होंने कहा कि वे यहां से प्रत्याशी उतारेंगे, जिसे समर्थन देना होगा देंगे, नहीं तो चुनाव लड़कर भी देख लेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और राज्य में पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni ) ने कहा कि उनके लिए मंत्री पद मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि उनका मकसद अपने समाज के लोगों के हक और अधिकार दिलाना है.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के मंत्री पद से इस्तीफे की चर्चा शुक्रवार को खूब गर्म रही थी. इस संबंध में शनिवार को उन्होंने कहा कि नाराजगी का प्रश्न नहीं है. हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार में शामिल हैं, लेकिन कोई छोटा दल कहकर कमतर आंकने की भूल न करे.

बिहार में चार दलों के सहयोग से सरकार चल रही है. सभी दलों को अपनी बात रखने का अधिकार है. उनकी पार्टी के दो लोगों को मंत्री बनाने का वादा किया गया था, लेकिन एक मंत्री पद ही दिया गया. उनकी मांग रही है अतिपिछड़ा समाज का आरक्षण दायरा बढ़ाया जाए. उनका सरकार में शामिल होने का मकसद भी आरक्षण दिलाना था, पर उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी जा रही.

ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा

दरअसल, शुक्रवार को एनडीए की बैठक बुलाई गई थी, जिसमे सहनी भी शामिल हुए थे, लेकिन बीच बैठक में ही वे निकल गए थे. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम आने दीजिए, सबको पार्टी की हैसियत और ताकत का अंदाजा लग जाएगा. भाजपा को पूर्वांचल में वीआईपी के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही है. सहनी ने कहा कि यूपी में जदयू के प्रत्याशी के समर्थन में एक सीट पर वे प्रत्याशी नहीं दे रहे हैं.

बिहार स्थानीय निकाय की विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तल्ख तेवर अपनाते हुए सहनी ने कहा कि वे सभी सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने विधायक के निधन के बाद खाली हुई मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा क्षेत्र पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में यह सीट वीआईपी के कोटे में थी. इस कारण इस पर दावा वीआईपी का ही बनता है. उन्होंने कहा कि वे यहां से प्रत्याशी उतारेंगे, जिसे समर्थन देना होगा देंगे, नहीं तो चुनाव लड़कर भी देख लेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.