ETV Bharat / state

गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर परिचालन पूरी तरह बंद, पश्चिमी लेन पर लगा भीषण जाम

गांधी सेतु पर पूर्वी लेन का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. ऐसे में यहां वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. लिहाजा, पश्चिमी लेन पर भीषण जाम की स्थिति बन रही है.

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 3:52 PM IST

गांधी सेतु पुल
गांधी सेतु पुल

पटना: उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला लाइफ लाइन पुल महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन निर्माण कार्य चल रहा है. इसे लेकर अधिकारियों के आदेश पर पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन पूरी तर बंद कर दिया. लिहाजा, पश्चिमी लेन पुल पर जाम लग गया. इस जाम को हटाने के लिए सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पटनासिटी, महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन बंद होने के बाद पश्चिमी लेन पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही जारी हो गई. इस दौरान पुल पर भीषण जाम लग गया. दरअसल, हाजीपुर की तरफ से पिलर संख्या 1 से पुल की कटाई शुरू की गई है.

देखें रिपोर्ट

पहले दिन रेलिंग को हटाने का काम शुरू किया गया. इससे पहले इसके नीचे मचान बांधा गया, ताकि पिलर को हटाने में कोई असुविधा ना हो. जल्द ही पुल को दो अन्य जगह से काटने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस निर्माण कार्य को लेकर पूर्वी लेन में यातायात को रोका गया.

'जल्द तैयार होगा पुल का नया स्ट्रक्चर'
गांधी सेतु पथ प्रमंडल के वरीय अधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण के लिए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई हैं. अब निर्माण एजेंसी का प्रयास जल्द से जल्द कंक्रीट निर्मित पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर, उसकी जगह स्टील का नया स्ट्रक्चर खड़ा करना है. ऐसे में जाम की स्थिति से निपटारा पाने के लिए प्रशासन क्या कुछ ठोस कदम उठाता है, ये देखने वाली बात होगी.

पटना: उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला लाइफ लाइन पुल महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन निर्माण कार्य चल रहा है. इसे लेकर अधिकारियों के आदेश पर पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन पूरी तर बंद कर दिया. लिहाजा, पश्चिमी लेन पुल पर जाम लग गया. इस जाम को हटाने के लिए सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पटनासिटी, महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन बंद होने के बाद पश्चिमी लेन पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही जारी हो गई. इस दौरान पुल पर भीषण जाम लग गया. दरअसल, हाजीपुर की तरफ से पिलर संख्या 1 से पुल की कटाई शुरू की गई है.

देखें रिपोर्ट

पहले दिन रेलिंग को हटाने का काम शुरू किया गया. इससे पहले इसके नीचे मचान बांधा गया, ताकि पिलर को हटाने में कोई असुविधा ना हो. जल्द ही पुल को दो अन्य जगह से काटने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस निर्माण कार्य को लेकर पूर्वी लेन में यातायात को रोका गया.

'जल्द तैयार होगा पुल का नया स्ट्रक्चर'
गांधी सेतु पथ प्रमंडल के वरीय अधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण के लिए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई हैं. अब निर्माण एजेंसी का प्रयास जल्द से जल्द कंक्रीट निर्मित पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर, उसकी जगह स्टील का नया स्ट्रक्चर खड़ा करना है. ऐसे में जाम की स्थिति से निपटारा पाने के लिए प्रशासन क्या कुछ ठोस कदम उठाता है, ये देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.