ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: पटना में 34 जगहों पर वैक्सीनेशन - कोरोना के नए लहर की आशंका

देश में कोरोना के नए वेरिएंट (Covid Variant BF 7) मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गई है. पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की सुविधा फिर से बहाल कर दी गई है. कोरोना के नए लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन के लिए डिमांड बढ़ गई है. पटना में 34 जगहों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में शुरू हुआ वैक्सीनेशन
पटना में शुरू हुआ वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:02 PM IST

पटना: बिहार में अभी कोरोना के नए वैरिएंट BF 7 (BF 7 variant of coronavirus) के अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, बिहार में भी एहतियातन तैयारी की जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए विभिन्न सेंटर पर पहुंच रहे हैं. पटना के डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ एसपी विनायक ने जानकारी दी कि कुल पटना में 34 जगहों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. जिसमें पटना के 4 मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Exclusive: पटना जंक्शन पर स्वास्थ्यकर्मी फर्श पर बैठकर कर रहे COVID टेस्ट

23 पीएचसी पर हो रहा वैक्सीनेशन: कोरोना के नए लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन के लिए डिमांड बढ़ गई है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा पटना शहरी क्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, जयप्रभा अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल और दानापुर एसडीएच शामिल है इसके अलावा जिले के सभी 23 पीएचसी पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है.

कोविशिल्ड वैक्सीन का दिया गया है ऑर्डर: डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों को दिया जाने वाला कार्बोवैक्स वैक्सीन और कोविशिल्ड वैक्सीन जिले में पूरी तरह खत्म हो गया है. इसका ऑर्डर दिया गया है. कोवैक्सीन का 6000 डोज बचा हुआ है. जिससे वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और कोवैक्सीन का भी ऑर्डर स्टेट को भेजा गया है.

"10 दिन पहले लगभग प्रतिदिन 200 से 250 वैक्सीनेशन हो रहे थे, लेकिन गुरुवार को 325 वैक्सीनेशन हुआ. शुक्रवार को इससे और अधिक होने की संभावना है. बीते दो-तीन दिनों में वैक्सीनेशन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और सेकंड डोज और प्रिकॉशनरी डोज के लिए लोग आ रहे हैं. प्रिकॉशनरी डोज के लिए महीनों पूर्व लोगों को जिला कंट्रोल रूम से कई बार कॉल किया गया." - एसपी विनायक, डॉक्टर


20 फीसदी आबादी को लग चुका है प्रिकॉशनरी डोज : बताते चलें कि बिहार में कोरोना टीका के 157178655 डोज वैक्सीनेशन हुए हैं. जिसमें 73458176 फर्स्ट डोज का टीकाकरण, 67875894 दूसरे रोज का वैक्सीनेशन और प्रिकॉशनरी डोज का वैक्सीनेशन 15844885 हुआ है. लगभग 20 फीसदी आबादी प्रिकॉशनरी डोज का टीका ले पाई है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां 9550388 वैक्सीनेशन हुए हैं. जिसमें फर्स्ट डोज की संख्या 4457264, सेकंड डोज की संख्या 3997307 और प्रिकॉशनरी डोज की संख्या 1095817 है.

12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगा कार्बोवेक्स वैक्सीन: 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की बात करें तो इन बच्चों को कार्बोवेक्स वैक्सीन का टीका पड़ा है और 2.95 लाख टारगेट बच्चों में फर्स्ट और सेकंड डोज का मिलाकर कुल 302992 टीकाकरण हुआ है. वहीं 15 से 17 वर्ष के टारगेटेड 4.93 लाख बच्चों में फर्स्ट और सेकंड डोज का मिलाकर कुल 512831 वैक्सीनेशन हुए हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या तीन है.

एयरपोर्ट प्रशासन हुआ जागरूक: ईटीवी भारत ने कल प्रमुखता से दिखाया था कि पटना एयरपोर्ट पर अभी तक कोई जांच की व्यवस्था नहीं की गई है. आज उस खबर का असर दिखा है. सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दिया है. पटना एयरपोर्ट पर अभी भी 42 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है.

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, रांची, चंडीगढ़, हैदराबाद, अहमदाबाद सहित कई शहरों से यात्री पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. उन यात्रियों की जांच की जा रही है. साथ ही यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर लगातार एयरपोर्ट प्रशासन जागरूक भी करते नजर आ रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री मास्क पहनकर सफर करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.