ETV Bharat / state

'फ्लावर' नहीं 'फायर' निकला छोटा अजगर, 3 मिनट में शख्स को सिखाया सबक, देखें वीडियो - SIWAN SNAKE BITE

अमूमन सांप को देखते ही लोग सहम जाते हैं, लेकिन एक शख्स ने अजगर की पूंछ पकड़कर उसके साथ खेलने लगा तभी उसे डस लिया.

सिवान में अजगर
सिवान में अजगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 6:50 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 8:05 PM IST

सिवान: दुनिया में सांप को खतरनाक जीवों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है. ये इतना खतरनाक है कि इसका नाम सुनते ही शरीर कांप जाता है. अगर गलती से सांप सामने पड़ जाए तो हलक में जान अटक जाती है. मगर दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मुसीबत में पड़ने में मजा आता है. पूरा मामला सिवान का है. जहां एक शख्स ने अजगर के बच्चे से पंगा लेकर खुद को बुरी मुसीबत में फंसा लिया. अजगर ने शख्स के हाथ पर डस लिया.

सिवान में अजगर 4 फीट का अजगर: दरअसल, बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव के रहने वाले कृपाल शाह अपने दरवाजे पर बहुत दिनों से लकड़ी की ढेर जमा करके रखा था. ठंड के मौसम में लकड़ी जलाकर उससे ठंडी से राहत पाया जाएगा. सोमवार को जैसे ही कृपाल शाह दरवाजे पर रखे लकड़ी निकाल रहे थे तभी उसमें एक 4 फीट का अजगर का बच्चा दिखाई दिया.

सिवान में अजगर के साथ खेल रहे शख्स को सांप ने डसा (ETV Bharat)

अजगर से साथ खेल रहे युवक को डसा: अजगर को देखते ही शख्स उसके करीब पहुंच गया और उसके साथ खेलने लगा. मगर शख्स भूल गया कि अजगर नुकसान भी पहुंचा सकता है. खेलने के दौरान कभी अजगर को हाथ पर बैठाया तो कभी उसको हवा में उछाल रहा था. जब उससे भी मन नहीं भरा तो वह हाथ से लटका कर गांव में घूमाने के लिए निकल गए. खुद को असुरक्षित महसूस होने पर अजगर तुरंत आक्रामक हो गया. उसने शख्स के हाथ पर डस लिया.

सदर अस्पातल से रेफर: आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. परिजनों ने बताया कि कृपाल शाह ने समझा के यह तो अजगर सांप का बच्चा है और यह काटता नहीं है. जिसकी वजह से वह सांप के साथ खेलने लगा. तभी अजगर के बच्चे ने उसे डस लिया.

सिवान में अजगर ने शख्स को डसा
सिवान में अजगर ने शख्स को डसा (ETV Bharat)

"अभी घटना की सूचना नहीं मिली है.सूचना मिलने के बाद अजगर के बच्चों को और रेस्क्यू किया जाएगा और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा." -मेघा यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

हाथ में सांप लिए अस्पताल पहुंचा युवक, देखते ही लोगों के उड़े होश, जानें पूरा मामला

सहरसा में सांप के डसने से 7 साल के बच्चे की मौत, मां के पास सोया था बच्चा - saharsa snake bite

सिवान: दुनिया में सांप को खतरनाक जीवों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है. ये इतना खतरनाक है कि इसका नाम सुनते ही शरीर कांप जाता है. अगर गलती से सांप सामने पड़ जाए तो हलक में जान अटक जाती है. मगर दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मुसीबत में पड़ने में मजा आता है. पूरा मामला सिवान का है. जहां एक शख्स ने अजगर के बच्चे से पंगा लेकर खुद को बुरी मुसीबत में फंसा लिया. अजगर ने शख्स के हाथ पर डस लिया.

सिवान में अजगर 4 फीट का अजगर: दरअसल, बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव के रहने वाले कृपाल शाह अपने दरवाजे पर बहुत दिनों से लकड़ी की ढेर जमा करके रखा था. ठंड के मौसम में लकड़ी जलाकर उससे ठंडी से राहत पाया जाएगा. सोमवार को जैसे ही कृपाल शाह दरवाजे पर रखे लकड़ी निकाल रहे थे तभी उसमें एक 4 फीट का अजगर का बच्चा दिखाई दिया.

सिवान में अजगर के साथ खेल रहे शख्स को सांप ने डसा (ETV Bharat)

अजगर से साथ खेल रहे युवक को डसा: अजगर को देखते ही शख्स उसके करीब पहुंच गया और उसके साथ खेलने लगा. मगर शख्स भूल गया कि अजगर नुकसान भी पहुंचा सकता है. खेलने के दौरान कभी अजगर को हाथ पर बैठाया तो कभी उसको हवा में उछाल रहा था. जब उससे भी मन नहीं भरा तो वह हाथ से लटका कर गांव में घूमाने के लिए निकल गए. खुद को असुरक्षित महसूस होने पर अजगर तुरंत आक्रामक हो गया. उसने शख्स के हाथ पर डस लिया.

सदर अस्पातल से रेफर: आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. परिजनों ने बताया कि कृपाल शाह ने समझा के यह तो अजगर सांप का बच्चा है और यह काटता नहीं है. जिसकी वजह से वह सांप के साथ खेलने लगा. तभी अजगर के बच्चे ने उसे डस लिया.

सिवान में अजगर ने शख्स को डसा
सिवान में अजगर ने शख्स को डसा (ETV Bharat)

"अभी घटना की सूचना नहीं मिली है.सूचना मिलने के बाद अजगर के बच्चों को और रेस्क्यू किया जाएगा और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा." -मेघा यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

हाथ में सांप लिए अस्पताल पहुंचा युवक, देखते ही लोगों के उड़े होश, जानें पूरा मामला

सहरसा में सांप के डसने से 7 साल के बच्चे की मौत, मां के पास सोया था बच्चा - saharsa snake bite

Last Updated : Jan 6, 2025, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.