ETV Bharat / state

बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में खूनी-खेल, एक शख्स की मौत - MURDER IN ARARIA

अररिया में बकरी चराने का विवाद इतना बढ़ा की एक शख्स की मारपीट में मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो लोग घायल हैं.

Murder In Araria
अररिया में पीट पीटकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 6:49 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में मकई के खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गयी. जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गयी.

बकरी के विवाद में शख्स को मार डाला: घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन की है. घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं अब शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पहचान मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी मो.अशफाक के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल एहतेशाम गाजी वऔर इश्तियाक का इलाज जारी है.

भाला और रॉड से किया हमला: मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृतक के भाई इश्तियाक ने बताया कि रविवार की देर शाम पड़ोस के ही अफाक की बकरी उनके मकई के खेत में आ गई थी. बकरी खेत में लगी फसल को खाने लगी, इसी बात को कहने वह अफाक के पास गए. जिसके बाद अफाक ने अपने भाईयों के साथ मिलकर इश्तियाक के ऊपर लाठी, भाला और रॉड से हमला कर दिया.

एक की इलाज के दौरान हुई मौत: मारपीट की जानकारी मिलते ही इश्तियाक के भाई अशफाक और बेटा एहतेशाम गाजी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अफाक के द्वारा उनके भाई और बेटे के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं शोर सुन स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अशफाक की मौत हो गई.

"चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. जहां हायर सेंटर पहुंचने के बाद चिकित्सक ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई है."-मृतक के परिजन

मारपीट में दो लोग जख्मी: घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने अशफाक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि बकरी के खेत में चले जाने पर मना करने के दौरान दोनों पक्षों की बीच मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग जख्मी है.

"परिजनों के लिखित शिकायत पर सिमराहा थाना में कांड दर्ज किया गया है. फिलहाल नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है."- मुकेश कुमार साह, एसडीपीओ, फारबिसगंज

पढ़ें-गया में बकरी के विवाद में दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे, महिला समेत पांच गिरफ्तार - CLASH BETWEEN TWO COMMUNITIES

अररिया: बिहार के अररिया में मकई के खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गयी. जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गयी.

बकरी के विवाद में शख्स को मार डाला: घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन की है. घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं अब शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पहचान मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी मो.अशफाक के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल एहतेशाम गाजी वऔर इश्तियाक का इलाज जारी है.

भाला और रॉड से किया हमला: मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृतक के भाई इश्तियाक ने बताया कि रविवार की देर शाम पड़ोस के ही अफाक की बकरी उनके मकई के खेत में आ गई थी. बकरी खेत में लगी फसल को खाने लगी, इसी बात को कहने वह अफाक के पास गए. जिसके बाद अफाक ने अपने भाईयों के साथ मिलकर इश्तियाक के ऊपर लाठी, भाला और रॉड से हमला कर दिया.

एक की इलाज के दौरान हुई मौत: मारपीट की जानकारी मिलते ही इश्तियाक के भाई अशफाक और बेटा एहतेशाम गाजी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अफाक के द्वारा उनके भाई और बेटे के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं शोर सुन स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अशफाक की मौत हो गई.

"चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. जहां हायर सेंटर पहुंचने के बाद चिकित्सक ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई है."-मृतक के परिजन

मारपीट में दो लोग जख्मी: घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने अशफाक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि बकरी के खेत में चले जाने पर मना करने के दौरान दोनों पक्षों की बीच मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग जख्मी है.

"परिजनों के लिखित शिकायत पर सिमराहा थाना में कांड दर्ज किया गया है. फिलहाल नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है."- मुकेश कुमार साह, एसडीपीओ, फारबिसगंज

पढ़ें-गया में बकरी के विवाद में दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे, महिला समेत पांच गिरफ्तार - CLASH BETWEEN TWO COMMUNITIES

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.