पटना: बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है. आईबीपीएस में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer in IBPS) के 710 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. बैंक के इस सरकारी जॉब के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इसके लिए वह आईबीपीएस जॉब वैकेंसी 2022 (IBPS Job Vacancy 2022) पर जाकर इस जॉब से संबंधित अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक कर आवेदन भी कर सकते हैं.
पढ़ें-SSC ने कांस्टेबल के 24205 पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 नवंबर तक करें आवेदन
कई पदों पर निकली वैकेंसी: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 710 पदों के माध्यम से आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, एचआर ऑफिसर और विपणन अधिकारी चुने जाएंगे. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष है और आरक्षण श्रेणी के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, बीटेक या फिर इसके समकक्ष की डिग्री अनिवार्य है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹850 आवेदन शुल्क देना होगा वही शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को ₹175 आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे होगा कैंडिडेट का सिलेक्शन: आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 नवंबर 2022 है. इस नौकरी में सीबीटी एक्जाम में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाएगा. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक जैसे 10 बैंकों में रिक्तियां भरी जाएंगी. 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को ऑनलाइन मोड में प्रीलिम्स एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा और फिर इसमें सफल अभ्यर्थी 29 जनवरी 2023 को ऑनलाइन मूड में मेंस एग्जाम में शामिल होंगे. मेंस में सफल अभ्यर्थी को इंटरव्यू राउंड के लिए कॉल जाएगा और फरवरी और मार्च के महीना में इंटरव्यू राउंड आयोजित किया जाएगा और फिर 710 चयनित कैंडिडेट को अप्रैल 2023 में प्रोविजनल एलॉटमेंट दिया जाएगा.
पढ़ें-बैंक ऑफ बड़ौदा ने IT स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 60 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन