ETV Bharat / state

तारेगना रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों की उमड़ी भीड़ - Agnipath Recruitment Scheme

तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna railway station) से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. परिचालन सामान्य होने के बाद यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी है. अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पूरे स्टेशन पैनल को 18 जून को फूंक दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

Train operations resume at Taregna railway station
Train operations resume at Taregna railway station
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:59 PM IST

पटना (मसौढ़ी): अग्निपथ (Agnipath Recruitment Scheme) की आग में पटना गया रेलखंड (Train started in Patna Gaya railway section) के तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने पूर्ण रूप से जला (Fire at Taregna Railway Station) दिया था. इस आगजनी में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था. इसके अलावा जीआरपी थानों को भी पूरी तरह से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. ऐसे में इस घटना के बाद अब ट्रेन का परिचालन पूर्णता बंद रहा लेकिन अब ट्रेन का परिचालन सामान्य हो गया है. टिकट काउंटर पर टिकट कटने की आज से शुरुआत हो गई है. टिकट काउंटर पर यात्रियों द्वारा टिकट लेने की होड़ मची है.

पढ़ें: Bihar Bandh: तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका

तारेगना रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू: पटना गया रेलखंड में स्थिति सामान्य होते ही ट्रेन का परिचालन पूर्ण रूप से सामान्य हो चुका है. सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलने लगी है. वहीं आज से टिकट काउंटर पर टिकट कटने की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों की खचाखच भीड़ ट्रेनों में देखने को मिल रही है. टिकट काउंटर पर टिकट लेने को लेकर होड़ मची हुई है.

टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़: फिलहाल एक ही टिकट काउंटर खुला है. चार टिकट काउंटर अभी भी बंद है. अनाउंसिंग की सुविधा अभी भी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि 1 से 2 दिन में इसे भी दुरुस्त कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते शनिवार को अग्निपथ की आग में तारेगना रेलवे स्टेशन को जला दिया गया था. टिकट काउंटर में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गयी थी. सभी सीसीटीवी, माइक से लेकर हर तरह के उपकरण को उपद्रवियों ने जला दिया था.

मैनुअली किया जा रहा परिचालन: सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 दोनों पर ट्रेन का आवागमन शुरू हो चुका है. वहीं स्टेशन मास्टर के कक्ष में पैनल भी 1 से 2 दिन में तैयार हो जाएगा. सभी जगहों पर सीसीटीवी बनाए जा रहे हैं. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है. यात्रियों में सुकून देखने को मिल रहा है. लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

"तारेगना स्टेशन पर उपद्रवियों द्वारा आग लगा देने के बाद से ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा था. अब परिचालन शुरू हो गया है. हमने राहत की सांस ली है. टिकट भी मिलना शुरू हो गया है."- अनिल कुमार मिठ्ठू, यात्री

"टिकट मिलना शुरू हो गया है. पहले बहुत दिक्कत हो रही थी. अब परिचालन सामान्य होने से आराम हो गया है."- प्रेम राकेश
यात्री

"तारेगना स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. बहुत सी गाड़ियों को रद्द किया गया है. लॉकिंग-इंटरलॉकिंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया गया था.अभी मैनुअल परिचालन किया जा रहा है. पूरी तरह से परिचालन सामान्य होने में 2 से 3 दिन और लगेगा."- राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर, तारेगना

उपद्रवियों ने तारेगना स्टेशन में लगा थी आग: दरअसल, 18 जून को मसौढ़ी में अग्निपथ (Agnipath Recruitment Scheme) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जमकर बवाल काटा था. करीब डेढ़ हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंककर तारेगना स्टेशन परिसर और टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया. साथ ही वहां रखे दर्जनों वाहनों में आग लगा दी. इसमें न केवल सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ, बल्कि आमजन और पत्रकारों की भी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. तकरीबन 160 राउंड फायरिंग भी की गई थी.


पटना (मसौढ़ी): अग्निपथ (Agnipath Recruitment Scheme) की आग में पटना गया रेलखंड (Train started in Patna Gaya railway section) के तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने पूर्ण रूप से जला (Fire at Taregna Railway Station) दिया था. इस आगजनी में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था. इसके अलावा जीआरपी थानों को भी पूरी तरह से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. ऐसे में इस घटना के बाद अब ट्रेन का परिचालन पूर्णता बंद रहा लेकिन अब ट्रेन का परिचालन सामान्य हो गया है. टिकट काउंटर पर टिकट कटने की आज से शुरुआत हो गई है. टिकट काउंटर पर यात्रियों द्वारा टिकट लेने की होड़ मची है.

पढ़ें: Bihar Bandh: तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका

तारेगना रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू: पटना गया रेलखंड में स्थिति सामान्य होते ही ट्रेन का परिचालन पूर्ण रूप से सामान्य हो चुका है. सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलने लगी है. वहीं आज से टिकट काउंटर पर टिकट कटने की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों की खचाखच भीड़ ट्रेनों में देखने को मिल रही है. टिकट काउंटर पर टिकट लेने को लेकर होड़ मची हुई है.

टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़: फिलहाल एक ही टिकट काउंटर खुला है. चार टिकट काउंटर अभी भी बंद है. अनाउंसिंग की सुविधा अभी भी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि 1 से 2 दिन में इसे भी दुरुस्त कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते शनिवार को अग्निपथ की आग में तारेगना रेलवे स्टेशन को जला दिया गया था. टिकट काउंटर में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गयी थी. सभी सीसीटीवी, माइक से लेकर हर तरह के उपकरण को उपद्रवियों ने जला दिया था.

मैनुअली किया जा रहा परिचालन: सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 दोनों पर ट्रेन का आवागमन शुरू हो चुका है. वहीं स्टेशन मास्टर के कक्ष में पैनल भी 1 से 2 दिन में तैयार हो जाएगा. सभी जगहों पर सीसीटीवी बनाए जा रहे हैं. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है. यात्रियों में सुकून देखने को मिल रहा है. लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

"तारेगना स्टेशन पर उपद्रवियों द्वारा आग लगा देने के बाद से ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा था. अब परिचालन शुरू हो गया है. हमने राहत की सांस ली है. टिकट भी मिलना शुरू हो गया है."- अनिल कुमार मिठ्ठू, यात्री

"टिकट मिलना शुरू हो गया है. पहले बहुत दिक्कत हो रही थी. अब परिचालन सामान्य होने से आराम हो गया है."- प्रेम राकेश
यात्री

"तारेगना स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. बहुत सी गाड़ियों को रद्द किया गया है. लॉकिंग-इंटरलॉकिंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया गया था.अभी मैनुअल परिचालन किया जा रहा है. पूरी तरह से परिचालन सामान्य होने में 2 से 3 दिन और लगेगा."- राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर, तारेगना

उपद्रवियों ने तारेगना स्टेशन में लगा थी आग: दरअसल, 18 जून को मसौढ़ी में अग्निपथ (Agnipath Recruitment Scheme) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जमकर बवाल काटा था. करीब डेढ़ हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंककर तारेगना स्टेशन परिसर और टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया. साथ ही वहां रखे दर्जनों वाहनों में आग लगा दी. इसमें न केवल सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ, बल्कि आमजन और पत्रकारों की भी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. तकरीबन 160 राउंड फायरिंग भी की गई थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.