दिल्ली हिंसा पर बोले तेजस्वी- जनता को विधानसभा चुनाव में हराने की सजा दे रही है BJP - दिल्ली में हो रही हिंसा
देश की राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है. दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जलाकर बीजेपी पूरे देश के लिए मैसेज दे रही है.
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी को दोषी बताया. उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के लोग दिल्ली जलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आगजनी कर बीजेपी के लोग पूरे देश में डर पैदा कर रहे हैं.
'दिल्ली जलाकर मैसेज देना चाहती है बीजेपी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की ओर से चुनाव के समय केंद्रीय मंत्रियों की ओर से जहरीले बयान दिए गए, जहरीले स्लोगन दिए गए और हिंसा भड़काने की कोशिश की गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में ये संदेश देना चाहती है कि यदि उन्हें जनता हराएगी तो वे शहरों को जलाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: बजट पर चर्चा: योजनाओं के बारे में बताते हुए बोले नीतीश- जो वादा किया, उसे निभाया
'वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका रही बीजेपी'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहती है. उन्होंने ये भी कहा कि जनता के वास्तविक सवालों और मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में जारी प्रदर्शन अब हिंसक हो चुका है. विरोधियों और समर्थकों के आमने-सामने आ जाने से दिल्ली में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है.