पटना: बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. शनिवार और रविवार को राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना जतायी गयी है. राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य के इलाके में 26 जिलों में कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी: दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, लखीसराय, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, छपरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में शीत का असर रहेगा.
8 जिलों में गिरा पारा: मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में 8 जिलों में तापमान में कमी आयी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाल्मिकीनगर में 10.3, गोपालगंज में 11.6, मोतिहारी में 9, छपरा में 9.6, बक्सर में 10.6, शेखपुरा में 11.4 और औरंगाबाद में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इन जिलों में 0.2 से 0.9 डिग्री तक गिरावट देखी गयी.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/svsNGuHIFK
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 17, 2025
आपदा विभाग की पहल: ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग लगातार एहतियात बरत रहा है. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म पकड़े बाटे जा रहे हैं. ठंड के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
राज्य में ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के बीच लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है।
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 17, 2025
ठंड से बचें ,सुरक्षित रहे।@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/VWV6K5MjU2
ये भी पढ़ें: आज का मौसम: इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, ओले भी गिरेंगे, संभलकर रहें