ETV Bharat / state

बिहार में आज 22 जिलों में कोल्ड-डे के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - BIHAR WEATHER UPDATE

बिहार में मौसम लगातार बदल रहे हैं. मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना जतायी है.

Bihar Weather Update
बिहार मौसम अपडेट (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 9:15 AM IST

पटना: बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. शनिवार और रविवार को राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना जतायी गयी है. राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य के इलाके में 26 जिलों में कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में अलर्ट जारी: दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, लखीसराय, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, छपरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में शीत का असर रहेगा.

8 जिलों में गिरा पारा: मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में 8 जिलों में तापमान में कमी आयी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाल्मिकीनगर में 10.3, गोपालगंज में 11.6, मोतिहारी में 9, छपरा में 9.6, बक्सर में 10.6, शेखपुरा में 11.4 और औरंगाबाद में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इन जिलों में 0.2 से 0.9 डिग्री तक गिरावट देखी गयी.

आपदा विभाग की पहल: ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग लगातार एहतियात बरत रहा है. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म पकड़े बाटे जा रहे हैं. ठंड के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: आज का मौसम: इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, ओले भी गिरेंगे, संभलकर रहें

पटना: बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. शनिवार और रविवार को राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना जतायी गयी है. राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य के इलाके में 26 जिलों में कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में अलर्ट जारी: दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, लखीसराय, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, छपरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में शीत का असर रहेगा.

8 जिलों में गिरा पारा: मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में 8 जिलों में तापमान में कमी आयी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाल्मिकीनगर में 10.3, गोपालगंज में 11.6, मोतिहारी में 9, छपरा में 9.6, बक्सर में 10.6, शेखपुरा में 11.4 और औरंगाबाद में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इन जिलों में 0.2 से 0.9 डिग्री तक गिरावट देखी गयी.

आपदा विभाग की पहल: ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग लगातार एहतियात बरत रहा है. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म पकड़े बाटे जा रहे हैं. ठंड के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: आज का मौसम: इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, ओले भी गिरेंगे, संभलकर रहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.