ETV Bharat / state

जमुई में राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने 60 हजार का नजराना लेते रंगे हाथ दबोचा - JAMUI BRIBE

बिहार निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जमीन परिमार्जन के लिए 60 हजार की डिमांड थी.

जमुई में रिश्वत लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार
जमुई में रिश्वत लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2025, 8:40 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई से सरकारी बाबू को घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल निगरानी विभाग की टीम ने जमुई के खैरा में छापेमारी कर घूसखोर राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार जमीन के परिमार्जन करने के लिए 60 हजार रुपया रिश्वत ले रहा था. निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को खैरा के पंचायत भवन के राजस्व कचहरी कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

घूस लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार: दरअसल, खैरा प्रखंड क्षेत्र के केंडीह गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने विजलेंस के पास रिश्वतखोरी से जुड़ी शिकायत की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस की टीम गुरुवार को जमुई पहुंची और खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में पैसा लेते राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आशीष कुमार यह रिश्वत जमीन के परिमार्जन के लिए मांग रहे थे.

"विजलेंस के पास रिश्वतखोरी से जुड़ी शिकायत की थी. विजिलेंस की टीम गुरुवार को जमुई पहुंची और खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में पैसा लेते राजस्व कर्मचारी को 60 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया."- मिथिलेश कुमार सिंह, शिकायतकर्ता

70 हजार रुपए की डिमांड: मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन के परिमार्जन के लिए आवेदन किया था. इसके बदले राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार ने उनसे 70 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी सूचना उन्होंने विजिलेंस को दी और गुरुवार को 60 हजार रुपए लेते हुए आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में अब विजिलेंस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में दारोगा पकड़ाया था: बता दें कि लगातार भ्रष्टाचार पर नकली कसने के लिए निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार सिंह को गलत जमीन रजिस्ट्री के सत्यापन के मामले में 75000 रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें

खेला हो गया..! शुक्रवार को अंचल निरीक्षक होने वाला था रिटायर, सोमवार को घूस लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई से सरकारी बाबू को घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल निगरानी विभाग की टीम ने जमुई के खैरा में छापेमारी कर घूसखोर राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार जमीन के परिमार्जन करने के लिए 60 हजार रुपया रिश्वत ले रहा था. निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को खैरा के पंचायत भवन के राजस्व कचहरी कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

घूस लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार: दरअसल, खैरा प्रखंड क्षेत्र के केंडीह गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने विजलेंस के पास रिश्वतखोरी से जुड़ी शिकायत की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस की टीम गुरुवार को जमुई पहुंची और खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में पैसा लेते राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आशीष कुमार यह रिश्वत जमीन के परिमार्जन के लिए मांग रहे थे.

"विजलेंस के पास रिश्वतखोरी से जुड़ी शिकायत की थी. विजिलेंस की टीम गुरुवार को जमुई पहुंची और खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में पैसा लेते राजस्व कर्मचारी को 60 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया."- मिथिलेश कुमार सिंह, शिकायतकर्ता

70 हजार रुपए की डिमांड: मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन के परिमार्जन के लिए आवेदन किया था. इसके बदले राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार ने उनसे 70 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी सूचना उन्होंने विजिलेंस को दी और गुरुवार को 60 हजार रुपए लेते हुए आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में अब विजिलेंस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में दारोगा पकड़ाया था: बता दें कि लगातार भ्रष्टाचार पर नकली कसने के लिए निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार सिंह को गलत जमीन रजिस्ट्री के सत्यापन के मामले में 75000 रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें

खेला हो गया..! शुक्रवार को अंचल निरीक्षक होने वाला था रिटायर, सोमवार को घूस लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.