पटना: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में तमाम प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि इस बार राष्ट्रीय जनता दल को नया अध्यक्ष मिलता है या नही? चर्चा इस बात की भी है कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा हो सकती है.
"राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक महत्वपूर्ण होती है और इस साल विधानसभा चुनाव भी है. चुनाव को लेकर पार्टी कई महत्वपूर्ण फैसला लेगी. चुनाव में हमारा एजेंडा क्या होगा, इस मुद्दे पर भी निर्णय लिया जाएगा."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
तेजस्वी को मिल सकती है कमान: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल की ड्राइविंग सीट पर हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा है कि इस बार लालू प्रसाद यादव उनको पार्टी की कमान सौंप सकते हैं. मतलब ये कि तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं. उम्र और गिरते स्वास्थ्य के चलते लालू ऐसा फैसला लेंगे, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं.
जगदानंद सिंह पर भी होगा फैसला: जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना चुके हैं. पहले भी कई बार उन्होंने ऑफिस आना छोड़ दिया था लेकिन रूठे जगदानंद को लालू हर बार मनाने में कामयाब रहते हैं. महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि क्या पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले पाती है या नहीं. पार्टी 2025 से पहले नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जरूर मंथन करेगी.
मंगनी लाल मंडल होंगे प्रदेश अध्यक्ष?: आज आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. चर्चा है कि जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. उन्होंने शुक्रवार को ही आरजेडी ज्वाइन की है. तेजस्वी यादव ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई है. हालांकि इस पद के लिए दलित और महिला चेहरे के नाम पर भी मुहर लग सकती है.
गठबंधन को लेकर बनेगी रणनीति: बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में गठबंधन को लेकर भी चर्चा संभव है. कौन-कौन से दल गठबंधन में रहेंगे और किसको कितनी तवज्जो दी जाए, यह भी एक मुद्दा होगा. पार्टी नेता इस बात को लेकर भी मंथन करेंगे कि गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल किया जाए और उनको कितनी सीट दी जाए?
ये भी पढे़ं:
आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में क्या तेजस्वी को इस बार मिलेगी लालू की विरासत?
RJD के पोस्टर से लालू-राबड़ी की फोटो हटी, बड़ा सवाल- क्या अपनी छवि पर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी?
नीतीश का तीर छोड़ मंगनी लाल मंडल ने थामा आरजेडी का लालटेन, तेजस्वी यादव ने दिलायी सदस्यता