ETV Bharat / state

तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'CM के तौर पर नहीं दिखता आचरण, दूसरे दल के नेताओं को देते हैं धमकी' - राबड़ी आवास पर पीसी

राबड़ी आवास पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज कल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे राजनीति की पूरी मर्यादा ही गिर गयी है.

Press Conference of tejaswi yadav
Press Conference of tejaswi yadav
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 5:53 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल नीतीश कर रहे हैं, उससे राजनीति की पूरी मर्यादा ही गिर गयी है. तेजस्वी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण तीन दिनों तक विधानसभा में ही धरने पर बैठे रह गए थे और सदन में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. जो नीतीश कुमार की पुलिस के कार्य प्रणाली को लेकर उठाए गए सवाल पर हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा ​कि नीतीश कुमार उस समय सदन के सदस्य थे जब जेपी धरने पर थे.

सीएम नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी

यह भी पढ़ें- कल बिहार बंद, RJD के साथ महागठबंधन ने किया ऐलान

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का कार्य, आचरण और भाषा दोनों हल्की हो गई है. मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कोई आचरण दिखता ही नहीं है.

'जिस तरह से सदन में पत्रकारों को पीटा गया, विधायकों को पीटा गया उससे एक बात तो साफ है कि बिना बिल पास हुए ही पुलिस निरंकुश हो गयी है. और ऐसा करने में नीतीश कुमार को मजा आ रहा है. पुलिस अपराध को रोक पाने में पूरी तरह से फेल है, लेकिन जिस तरह से अपनी बात रखने वालों को परेशान किया जा रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'नीतीश कर रहे मनमर्जी की राजनीति'
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से मेरी बातों को लेकर नीतीश कुमार का व्यवहार है. सदन में बात रखने पर उनके नेता अंगुली दिखाकर बात करते हैं और नीतीश कुमार दूसरे दल के नेताओं को धमकी देते हैं. उससे एक बात साफ है कि नीतीश कुमार पूरी तरह से मनमर्जी की राजनीति पर उतर गए हैं.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल नीतीश कर रहे हैं, उससे राजनीति की पूरी मर्यादा ही गिर गयी है. तेजस्वी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण तीन दिनों तक विधानसभा में ही धरने पर बैठे रह गए थे और सदन में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. जो नीतीश कुमार की पुलिस के कार्य प्रणाली को लेकर उठाए गए सवाल पर हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा ​कि नीतीश कुमार उस समय सदन के सदस्य थे जब जेपी धरने पर थे.

सीएम नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी

यह भी पढ़ें- कल बिहार बंद, RJD के साथ महागठबंधन ने किया ऐलान

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का कार्य, आचरण और भाषा दोनों हल्की हो गई है. मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कोई आचरण दिखता ही नहीं है.

'जिस तरह से सदन में पत्रकारों को पीटा गया, विधायकों को पीटा गया उससे एक बात तो साफ है कि बिना बिल पास हुए ही पुलिस निरंकुश हो गयी है. और ऐसा करने में नीतीश कुमार को मजा आ रहा है. पुलिस अपराध को रोक पाने में पूरी तरह से फेल है, लेकिन जिस तरह से अपनी बात रखने वालों को परेशान किया जा रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'नीतीश कर रहे मनमर्जी की राजनीति'
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से मेरी बातों को लेकर नीतीश कुमार का व्यवहार है. सदन में बात रखने पर उनके नेता अंगुली दिखाकर बात करते हैं और नीतीश कुमार दूसरे दल के नेताओं को धमकी देते हैं. उससे एक बात साफ है कि नीतीश कुमार पूरी तरह से मनमर्जी की राजनीति पर उतर गए हैं.

Last Updated : Mar 25, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.