पटना: शिक्षकों के बहुप्रशिक्षित स्थानांतरण की पहली लिस्ट शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है. शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की स्थापना समिति की बैठक हुई. जिसमें 35 शिक्षकों के स्थानांतरण पर मुहर लगी है. यह सभी 35 शिक्षक नियमित शिक्षक है, जबकि 712 शिक्षकों के स्थानांतरण के आवेदन पर विचार नहीं किया गया है.
शिक्षा विभाग को मिले 759 अभ्यावेदन: शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने जानकारी दी है कि पहले चरण में असाध्य रोग के आधार पर स्थानांतरण के लिए प्राप्त हुए आवेदन पर विचार किया गया. इस श्रेणी में विभाग को 759 अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें नियमित शिक्षकों की संख्या 47 थी और विद्यालय अध्यापक की संख्या 260 और नियोजित शिक्षकों की संख्या 452 थी.
47 आवेदन में 35 ही स्वीकृत: इसमें नियमित शिक्षकों से प्राप्त हुए 47 आवेदनों की स्क्रुटनी की गई. जिसमें 35 आवेदन स्वीकृत योग्य पाए गए. तीन आवेदन में कोई दस्तावेज संलग्न नहीं होने के कारण उन पर विचार नहीं किया गया. जबकि 9 आवेदन अन्य श्रेणी के होने के कारण संबंधित श्रेणी के तहत विचार करने के लिए रख लिया गया जिन पर बाद में विचार किया जाएगा.
शिक्षा विभाग को मिले दो प्रकार के आवेदन: शिक्षा विभाग ने कहा है कि जो नियमित शिक्षकों के 35 आवेदन स्थानांतरण के लिए स्वीकृत किए गए हैं. उनमें अंतर जिला स्थानांतरण और जिला के अंदर स्थानांतरण दोनों प्रकार के आवेदन हैं. अंतर जिला स्थानांतरण के मामले में संबंधित शिक्षकों के पदस्थापन का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से निर्गत किया जाएगा.
7 दिन के भीतर करना होगा योगदान: यह शिक्षक वर्तमान पदस्थापना की स्थान के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विरमित आदेश प्राप्त करने के बाद नई जगह पर योगदान करेंगे. इन्हें शिक्षकों के वरीयता का निर्धारण नए जिला में योगदान की तिथि से किया जाएगा. नई जगह पर पदस्थापन के आदेश जारी होने के सात कार्य दिवस के भीतर उन्हें योगदान करना होगा. नई पदस्थापना का आदेश अगले एक दिन में निर्गत हो जाएगा.
शिक्षकों को कब तक करना होगा इंतजार: शिक्षा विभाग ने जिला के भीतर स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों के लिए कहा है कि संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अगले एक कार्य दिवस अर्थात शनिवार तक आदेश निर्गत कर दिया जाएगा. शिक्षकों को नई पदस्थापन से संबंधित जानकारी ई शिक्षाकोष पोर्टल पर प्राप्त होगी.
नहीं मिलेगा कोई यात्रा भत्ता: शिक्षकों को अपने लॉगिन आईडी से स्थानांतरण और पदस्थापन का आदेश डाउनलोड करना होगा और उसपर हस्ताक्षर करके स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह स्थानांतरण शिक्षकों के अनुरोध पर किया जा रहा है. इस कारण उन्हें किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.
कैसे चुने गए 35 शिक्षक: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों के तबादले को लेकर उन लोगों ने नीति बनाई था कि पहले बीमार शिक्षकों के आवेदन पर फैसला लिया जाएगा. उसमें भी सबसे ज्यादा कठिनाई कैंसर पीड़ित शिक्षकों को हो रही थी. इसलिए 47 शिक्षकों के आवेदन में 35 का तबादला किया गया है. वो सभी पुराने शिक्षक हैं.
इन शिक्षकों का होगा अगला नंबर: शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एएस सिद्धार्थ ने कहा 47 में जो शिक्षक बच गए हैं, वो नॉर्मल ट्रांसफर आवेदन पत्र के रूप में लिए जाएंगे. अब अगला लॉट टीआर1 टीआर2 बीपीएससी पास शिक्षक होंगे. उसके बाद साक्षमता पास और नियोजित शिक्षक होंगे.
"सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि आप टेंशन मत लीजिए. सभी आवेदन की समीक्षा मैं खुद कर रहा हूं, इसलिए आपका भी क्रम आएगा. सबसे पहले उन शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है, जो किसी वजह से बीमार हैं."-एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग