पटना: सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट बैठक कई बड़े फैसला लिए. नया साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में कुल 55 एजेंडा पर मुहर लगी है, जिसमें नमामि गंगे और दरभंगा एयरपोर्ट समेत कई योजना शामिल है. शुक्रवार को बैठक में कई योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया.
हवाई अड्डा: सीएम प्रगति यात्रा को लेकर 21 मामलों को स्वीकृत मिली. करीब 2960 करोड़ से अधिक की योजना की स्वीकृति मिली है. इसमें पटना के दीघा घाट में स्थित निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना और संचालन. दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के संबंध में 89.75 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 244 करोड़ 60 लाख 79000 की स्वीकृत मिली. रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 207 करोड़ 70 लाख 46000 रुपए की स्वीकृति मिली.
कला संस्कृति विभाग: दूसरी ओर विभाग ने कला संस्कृति पर भी ध्यान दिया है. बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड बिहार पटना के लिए विभिन्न कोटि के 38 पदों का सृजन किया जाएगा. इसके अलावे 60 सेट ऑफीसर्स आवास एवं हॉस्टल परिसर नेहरू पथ पटना के पुनर्विकास के लिए 246 करोड़ 23 लाख 60 हजार रुपए खर्च होंगे.
औद्योगिक क्षेत्र: बिहार में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए वैशाली जिला अंतर्गत 1243.45 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके लिए 1001 करोड़ 92 लाख 150154 रुपए की स्वीकृति मिली है. सीतामढ़ी जिला में आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना के माध्यम से 298 करोड़ 77 लाख 6366 रुपये किए जाएंगे.
यातायात से संबंधी योजना: बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत वैशाली हाजीपुर समस्तीपुर में 157 करोड़ की राशि की नई योजना की स्वीकृति मिली है. पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत लव कुश इको टूरिज्म पार्क वाल्मीकि नगर के विकास के लिए 51 करोड़ 54 लाख 7900 रुपए की स्वीकृति. राज्य सड़क सुरक्षा निधि से राज्य में 26 जिलों के 72 प्रमुख चौक चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा ताकि यातायात का उल्लंघन ऑटो चालान करटेगा. 5 वर्षों के रखरखाव के लिए 35 करोड़ 46 लाख 37394 की स्वीकृति मिली है.
नमामि गंगे: राजकीय 422 प्रखंड जहां, 15 वर्षों से अधिक पुराने वाहन रद्दीकरण योग्य हैं, उन प्रखंडों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से वहान क्रय किए जाने के लिए 59 करोड़ 8 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नगर निगम कटिहार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए 356 करोड़ 99 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति.
शिक्षा संबंधित योजना: इसके साथ अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण के सुगौली में 560 अवसान क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 59 करोड़ 83 लाख 43 हजार रुपए खर्च होंगे. 560 आवासीय क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सिवान के जिरादेई में निर्माण के लिए 58 करोड़ 59 लाख 18 हजार रुपए की स्वीकृति. राज्य योजना अंतर्गत पटना विधि महाविद्यालय में नए छात्रावास के निर्माण के लिए 34 करोड़ 9 लाख 77000 की स्वीकृति दी गयी.
किसानों को राहत: गन्ना किसानों किसानों के लिए प्राइस सत्र में 2024 -25 से पूर्व से निर्धारित ईख मूल्य के दर में ₹10 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी किए जाने की स्वीकृति मिली है. इसके अलावे राज्य के कुल 246 जर्जर अथवा गैर मरम्मति योग कार्यालय भवन के कारण नए प्रखंड सग अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 16 करोड़ 62 लाख ₹10000 की स्वीकृति मिली है.
यह भी पढ़ें: 43 एजेंडों पर लगी मुहर, सक्षमता परीक्षा 3 के बदले 5 बार ली जाएगी, नीतीश कैबिनेट का फैसला