कैमूर: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित मुठानी के पास मंगलवार सुबह ऑटो पलट गई. इस हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे ऑटो सवार तीन तीर्थ यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हुईं हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
सड़क हादसे में तीन की मौत: वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है.
![Road Accident In kaimur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23518788_aiaia.jpg)
मृतकों में महिला भी शामिल: तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. मरने वालों में डालटनगंज निवासी पप्पू सिंह की पत्नी अंजू सिंह, औरंगाबाद के न्यू एरिया टाउन निवासी राजकुमार सिंह और ऑटो चालक पप्पू कुमार शामिल हैं, जबकि घायल की पहचान मृत राजकुमार सिंह की पत्नी कंचन सिंह और बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है. दोनों घायल को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'ऑटो चालक को नींद आ गई थी': वहीं मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे. इसी बीच ऑटो चालक को नींद आ गई और सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.
"प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे, जिसमें महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हुए हैं. शव को पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है."- प्रियेश प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष, मोहनिया थाना
ये भी पढे़ं: कैमूर में अल सुबह पेड़ से टकरायी ऑटो, एक की मौत, चार घायल