ETV Bharat / state

प्रोफेसर ने तलवार से काटा था केक, तबादला हुआ तो धरना करने लगे छात्र, एक्शन में कुलपति - TMBU STUDENTS STRIKE

भागलपुर विश्वविद्यालय ने तलवार से केक काटने वाले प्रोफेसर डॉ. दिव्यानंद देव का तबादला कर दिया. अब तबादले के विरोध में छात्र अनशन कर रहे.

टीएमबीयू में नहीं थम रहा बवाल
टीएमबीयू में नहीं थम रहा बवाल (EEV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 6:04 PM IST

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू)के पीजी हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्यानंद के तबादले के बाद छात्रों का आक्रोश भड़क गया है. विभाग के विद्यार्थियों ने तबादले के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया. वे लोग डॉ. दिव्यानंद का तबादला वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

टीएमबीयू में छात्रों का अनशन: वहीं अनशन कर रही छात्रा की रात करीब दस बजे तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर सदर अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा की जांच की गई. फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है. अनशन करने वाले वालों में 47 विद्यार्थी शामिल हैं. जिनमें 22 छात्राएं और 25 छात्र शामिल हैं. वे लोग विभाग के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठे हैं.

टीएमबीयू में शिक्षक के तबादले पर छात्रों का अनशन (ETV Bharat)

"हम लोग हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. जब तक सर का तबादला वापस नहीं होता है. तब तक हम लोग अनशन से नहीं उठेंगे."-पूजा कुमारी, छात्रा

कुलपति को पत्र: दरअसल, तबादले के मामले को लेकर 31 जनवरी को प्रभारी अध्यक्ष रहीं डॉ. नीलू कुमारी ने कुलपति प्रो. जवाहर लाल को पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा है कि 31 जनवरी का जो विवाद (तलवार से केट काटने की घटना) पीजी हिंदी में हुआ था, उसकी जिम्मेवारी प्रभारी हेड के नाते उनकी होती है. वहीं इस मामले में पूर्व में ही विद्यार्थियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

शिक्षक और विद्यार्थी भावुक: पीजी हिंदी विभाग में सोमवार को असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्यानंद विरमित आदेश लेने पहुंचे थे. जब उन्हें विरमित आदेश हेड डॉ. नीलम महतो ने दिया तो वो फफक पड़ी. मौजूद अन्य शिक्षक और विद्यार्थी भी भावुक हो गए. अनशनकारियों को समझाने के लिए डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार और हेड डॉ. नीलम महतो पहुंचीं. उनकी बातों को सुनकर सभी विद्यार्थियों ने एक साथ हाथ जोड़ लिया.

टीएमबीयू में छात्रों का अनशन
टीएमबीयू में छात्रों का अनशन (ETV Bharat)

"अनशनकारी छात्र और छात्रों को एफआईआर दर्ज की धमकी दी जा रही है, सुबह से हमलोग भूखे प्यासे अनशन कर रहे है. हमारे सर का तबादला नहीं रूका तो हमलोगों का अनशन जारी रहेगा."- प्रियंका राज, छात्रा

कार्रवाई की जाएगी- कुलपति : विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर जवाहरलाल का मानना है कि हिन्दी विभाग में तलवार से केक काटने प्रकरण में विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है. इसका असर शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण पर भी पड़ा है. अनुशासन तोड़ने वाले दंडित होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे. इस प्रकरण को तूल देने और इसमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शामिल अन्य लोगों की भी शिनाख्त एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर कराई जाएगी. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होगी. पूरे मामले में नजर रखी जा रही है.

"हमलोगों से मानवीय भूल हो गई है. इसके लिए हमलोगों ने माफी मांग ली है. इसके बावजूद सर का तबादला नहीं रोका जा रहा है." -शुभम, छात्र

टीएमबीयू के पीजी हिन्दी विभाग के गेट पर छात्रों का अनशन
टीएमबीयू के पीजी हिन्दी विभाग के गेट पर छात्रों का अनशन (ETV Bharat)

अनुशासन तोड़ने पर छात्रों पर भी होगा एक्शन: इधर, प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह ने विभाग में अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं से पठन पाठन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. साथ ही कहा कि यदि छात्राएं विश्वविद्यालय और विभाग का अनुशासन तोड़ती हैं तो ऐसे छात्र-छात्राओं की भी शिनाख्त कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक प्राध्यापक दिव्यानंद देव ने अपने जन्मदिन पर विवादित अंदाज में पार्टी का आयोजन किया. जिसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में प्राध्यापक तलवार से केक काट रहे हैं और अश्लील गाने बजाकर छात्र छात्राओं के साथ ठुमका लगाते हुए नृत्य करते हुए मगन दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू)के पीजी हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्यानंद के तबादले के बाद छात्रों का आक्रोश भड़क गया है. विभाग के विद्यार्थियों ने तबादले के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया. वे लोग डॉ. दिव्यानंद का तबादला वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

टीएमबीयू में छात्रों का अनशन: वहीं अनशन कर रही छात्रा की रात करीब दस बजे तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर सदर अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा की जांच की गई. फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है. अनशन करने वाले वालों में 47 विद्यार्थी शामिल हैं. जिनमें 22 छात्राएं और 25 छात्र शामिल हैं. वे लोग विभाग के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठे हैं.

टीएमबीयू में शिक्षक के तबादले पर छात्रों का अनशन (ETV Bharat)

"हम लोग हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. जब तक सर का तबादला वापस नहीं होता है. तब तक हम लोग अनशन से नहीं उठेंगे."-पूजा कुमारी, छात्रा

कुलपति को पत्र: दरअसल, तबादले के मामले को लेकर 31 जनवरी को प्रभारी अध्यक्ष रहीं डॉ. नीलू कुमारी ने कुलपति प्रो. जवाहर लाल को पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा है कि 31 जनवरी का जो विवाद (तलवार से केट काटने की घटना) पीजी हिंदी में हुआ था, उसकी जिम्मेवारी प्रभारी हेड के नाते उनकी होती है. वहीं इस मामले में पूर्व में ही विद्यार्थियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

शिक्षक और विद्यार्थी भावुक: पीजी हिंदी विभाग में सोमवार को असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्यानंद विरमित आदेश लेने पहुंचे थे. जब उन्हें विरमित आदेश हेड डॉ. नीलम महतो ने दिया तो वो फफक पड़ी. मौजूद अन्य शिक्षक और विद्यार्थी भी भावुक हो गए. अनशनकारियों को समझाने के लिए डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार और हेड डॉ. नीलम महतो पहुंचीं. उनकी बातों को सुनकर सभी विद्यार्थियों ने एक साथ हाथ जोड़ लिया.

टीएमबीयू में छात्रों का अनशन
टीएमबीयू में छात्रों का अनशन (ETV Bharat)

"अनशनकारी छात्र और छात्रों को एफआईआर दर्ज की धमकी दी जा रही है, सुबह से हमलोग भूखे प्यासे अनशन कर रहे है. हमारे सर का तबादला नहीं रूका तो हमलोगों का अनशन जारी रहेगा."- प्रियंका राज, छात्रा

कार्रवाई की जाएगी- कुलपति : विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर जवाहरलाल का मानना है कि हिन्दी विभाग में तलवार से केक काटने प्रकरण में विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है. इसका असर शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण पर भी पड़ा है. अनुशासन तोड़ने वाले दंडित होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे. इस प्रकरण को तूल देने और इसमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शामिल अन्य लोगों की भी शिनाख्त एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर कराई जाएगी. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होगी. पूरे मामले में नजर रखी जा रही है.

"हमलोगों से मानवीय भूल हो गई है. इसके लिए हमलोगों ने माफी मांग ली है. इसके बावजूद सर का तबादला नहीं रोका जा रहा है." -शुभम, छात्र

टीएमबीयू के पीजी हिन्दी विभाग के गेट पर छात्रों का अनशन
टीएमबीयू के पीजी हिन्दी विभाग के गेट पर छात्रों का अनशन (ETV Bharat)

अनुशासन तोड़ने पर छात्रों पर भी होगा एक्शन: इधर, प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह ने विभाग में अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं से पठन पाठन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. साथ ही कहा कि यदि छात्राएं विश्वविद्यालय और विभाग का अनुशासन तोड़ती हैं तो ऐसे छात्र-छात्राओं की भी शिनाख्त कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक प्राध्यापक दिव्यानंद देव ने अपने जन्मदिन पर विवादित अंदाज में पार्टी का आयोजन किया. जिसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में प्राध्यापक तलवार से केक काट रहे हैं और अश्लील गाने बजाकर छात्र छात्राओं के साथ ठुमका लगाते हुए नृत्य करते हुए मगन दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.