समस्तीपुर: समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रेलवे ने अनाउंसमेंट की कि जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाने वाली पवन एक्सप्रेस आज प्रयागराज के रास्ते नहीं जाएगी. इस घोषणा से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं, ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मजबूरन यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी.
'प्रयागराज नहीं जाएगी पवन एक्सप्रेस': जब पवन एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पहुंची तो जयनगर, मधुबनी और अन्य स्टेशनों से चढ़े कई यात्री इस घोषणा के बाद ट्रेन से उतरने को मजबूर हो गए. यात्रियों को जानकारी दी गई कि जो लोग प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें जयनगर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन से यात्रा करनी होगी.
![पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए उमड़ी भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23522732_samastipur3.jpg)
नहीं दी गई रूट बदलने की जानकारी: समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग भी असमंजस में पड़ गए.हालांकि रेलवे प्रशासन ने रूट बदलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण इसका रूट परिवर्तित कर दिया गया. वहीं, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने यात्रियों को जानकारी दी कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो शाम में समस्तीपुर पहुंचेगी.
यात्री हो गए नाराज: इस अचानक बदलाव से प्रयागराज जाने वाले यात्री खासे नाराज हो गए. यात्रियों ने बताया कि वह प्रयागराज जाने के लिए सवार हुए थे, लेकिन समस्तीपुर पहुंचने पर टीटी ने उन्हें यह कहकर उतार दिया कि यह ट्रेन अब प्रयागराज नहीं जाएगी. उनके साथ ही दर्जनों अन्य यात्रियों को भी ट्रेन से उतार दिया गया.
![पवन एक्सप्रेस से यात्रियों को उतारती पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23522732_samastipur2.jpg)
''कुछ तकनीकी वजहों से ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है. यात्रियों को सही जानकारी मिले, इसको लेकर स्टेशन पर माइकिंग के जरिये उन्हें जानकारी दी गयी.'' -बीपी आलोक, आरपीएफ इंस्पेक्टर
![समस्तीपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23522732_samastipur1.jpg)
भीड़ को देखकर रूट बदला: बता दें कि माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. मंगलवार को जयनगर से मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया. यह ट्रेन सारनाथ, बनारस सिटी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज और नैनी के बीच रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें
सीमांचल एक्सप्रेस का गेट नहीं खोलने के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूटी, नाराज लोगों ने काटा बवाल