ETV Bharat / state

तेजस्वी ने राजनाथ सिंह से मांगा स्पष्टीकरण, बोले- बिहार ने खोए सबसे ज्यादा जवान - चीन से हिंसक झड़प

इंडिया-चीन के बीच चल रहे विवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में देशभर की तकरीबन 17 पार्टियों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. वहीं, आरजेडी को बैठक में शामिल होने के लिए बुलावा नहीं भेजा गया है.

शहीदों को नमन करते तेजस्वी
शहीदों को नमन करते तेजस्वी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:31 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र की सर्वदलीय बैठक में आरजेडी को बुलावा न दिये जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्लियामेंट में पार्टी के पांच एमपी हैं. सर्वदलीय बैठक के लिए हमने पहल की थी और इसका हमें इंतजार था कि इसकी सूचना हमें मिलेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिर क्या वजह हैं कि आरजेडी को ऑल पार्टी मीट में नहीं बुलाया गया. इसके बारे में स्पष्टीकरण दिया जाए. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ये बताएं कि आरजेडी को क्यों नहीं बुलाया गया. तेजस्वी ने कहा कि ये समय है कि पक्ष विपक्ष सभी एकजुट होकर देश के लिए खड़े हो.

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष

भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब देगी- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि हम अपना सुझाव भी रखते लेकिन हमें नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि बिहार रेजीमेंट के 20 जवान शहीद हुए और शहीद जवानों में 5 जवान बिहार के थे. हमारी पार्टी भारतीय सेना के साथ है. मुंह तोड़ जवाब देना है. केंद्र ने हमें क्यों नहीं बुलाया, इसका जवाब देना होगा.

तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार और गुरूवार को जवानों का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहीं, तेजस्वी यादव शहीदों को श्रद्धांजलि देने एयपोर्ट पहुंचे. इससे पहले तेजस्वी ने जैसे ही शहीदों की सूचना मिली, उन्होंने शहीदों के परिजनों को फोन कर सांत्वना दी.

शहीदों को नमन करते तेजस्वी
शहीदों को नमन करने पटना एयपोर्ट पहुंचे तेजस्वी

गलवान घाटी में हिंसा
भारत और चीन के बीच 45 साल बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार चीन के 35 सैनिक हताहत हुए हैं. सभी 20 जवान बिहार रेजीमेंट के थे. इन जवानों में बिहार के अलग-अलग जिलों के 5 जवान शहीद हो गए. सभी जवानों का पार्थिव शरीर बुधवार और गुरूवार को उनके पैतृक गांव लाया गया.

तनावपूर्ण हालात
एलएसी पर हुई हिंसक झड़प के बाद इंडो-चाईना बॉर्डर पर तनाव का माहौल है. सीमा पर मिलिट्री के चॉपर और फाइटर प्लेन से हवाई गश्ती की जा रही है, तो वहीं देश के तमाम ऐसे राज्य जो चीन सीमा पर हैं, वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सभी प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं से बात की है. राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक के लिए यह फोन कॉल किया था.

सर्वदलीय बैठक
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन विवाद को लेकर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शुक्रवार शाम 5 बजे इस बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. इस बैटक में कांग्रेस और एनसीपी के समेत कई दग्गज नेता हिस्सा लेंगे. लेकिन आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल को इस बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र की सर्वदलीय बैठक में आरजेडी को बुलावा न दिये जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्लियामेंट में पार्टी के पांच एमपी हैं. सर्वदलीय बैठक के लिए हमने पहल की थी और इसका हमें इंतजार था कि इसकी सूचना हमें मिलेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिर क्या वजह हैं कि आरजेडी को ऑल पार्टी मीट में नहीं बुलाया गया. इसके बारे में स्पष्टीकरण दिया जाए. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ये बताएं कि आरजेडी को क्यों नहीं बुलाया गया. तेजस्वी ने कहा कि ये समय है कि पक्ष विपक्ष सभी एकजुट होकर देश के लिए खड़े हो.

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष

भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब देगी- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि हम अपना सुझाव भी रखते लेकिन हमें नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि बिहार रेजीमेंट के 20 जवान शहीद हुए और शहीद जवानों में 5 जवान बिहार के थे. हमारी पार्टी भारतीय सेना के साथ है. मुंह तोड़ जवाब देना है. केंद्र ने हमें क्यों नहीं बुलाया, इसका जवाब देना होगा.

तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार और गुरूवार को जवानों का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहीं, तेजस्वी यादव शहीदों को श्रद्धांजलि देने एयपोर्ट पहुंचे. इससे पहले तेजस्वी ने जैसे ही शहीदों की सूचना मिली, उन्होंने शहीदों के परिजनों को फोन कर सांत्वना दी.

शहीदों को नमन करते तेजस्वी
शहीदों को नमन करने पटना एयपोर्ट पहुंचे तेजस्वी

गलवान घाटी में हिंसा
भारत और चीन के बीच 45 साल बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार चीन के 35 सैनिक हताहत हुए हैं. सभी 20 जवान बिहार रेजीमेंट के थे. इन जवानों में बिहार के अलग-अलग जिलों के 5 जवान शहीद हो गए. सभी जवानों का पार्थिव शरीर बुधवार और गुरूवार को उनके पैतृक गांव लाया गया.

तनावपूर्ण हालात
एलएसी पर हुई हिंसक झड़प के बाद इंडो-चाईना बॉर्डर पर तनाव का माहौल है. सीमा पर मिलिट्री के चॉपर और फाइटर प्लेन से हवाई गश्ती की जा रही है, तो वहीं देश के तमाम ऐसे राज्य जो चीन सीमा पर हैं, वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सभी प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं से बात की है. राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक के लिए यह फोन कॉल किया था.

सर्वदलीय बैठक
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन विवाद को लेकर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शुक्रवार शाम 5 बजे इस बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. इस बैटक में कांग्रेस और एनसीपी के समेत कई दग्गज नेता हिस्सा लेंगे. लेकिन आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल को इस बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.