ETV Bharat / state

बजट राशि के 41% मात्र उपयोग होने पर BJP ने दी सफाई- अगले दो महीने में हो जाएगा बाकी खर्च - politics of bihar

बिहार सरकार 4 सालों में हर साल तय राशि का 100% खर्च नहीं कर पा रही है और हर साल खर्च प्रतिशत घटता जा रहा है. यह जरूर है कि बजट का आकार बढ़ा है. लेकिन वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को निर्देश दिया जाता रहा है कि उतनी ही राशि की डिमांड करें, जितना खर्च कर सके हैं.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:39 PM IST

पटना: बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में बजट की 41% राशि ही खर्च कर पाई है. योजना की राशि कम खर्च होने पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि बिहार सरकार ने कोई वित्तीय अनियमितता नहीं की है. आने वाले 2 महीनों में, जो भी राशि है सरकार उसे खर्च करेगी और पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन होगा.

बिहार सरकार के कई विभाग बजट की राशि खर्च करने में काफी पीछे हैं. वित्तीय वर्ष 2019- 20 में अब 2 महीने ही बचा है और सरकार जनवरी तक कुल राशि का 41प्रतिशत ही खर्च कर पाई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद कम खर्च पर अपने तरीके से सफाई दे रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि सरकार का वित्तीय प्रबंधन बेहतर है. कहीं से कोई अनियमितता नहीं की जा रही है, जो राशि खर्च होती है. उसके आंकड़े आने में भी समय लगते हैं. आने वाले कुछ महीने जो बचे हुये हैं, उसमें सरकार के खर्च की तेज गति से होगी. निखिल आनंद का दावा है कि पिछले वित्तीय वर्ष से इस बार बेहतर प्रदर्शन होगा.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

बिहार सरकार का वित्तीय प्रबंधन बहुत अच्छा है. मार्च लूट होती थी. इसपर रोकथाम लगा है.- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

क्या पूरा होगा दावा?
बिहार सरकार 4 सालों में हर साल तय राशि का 100% खर्च नहीं कर पा रही है और हर साल खर्च प्रतिशत घटता जा रहा है. यह जरूर है कि बजट का आकार बढ़ा है. लेकिन वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को निर्देश दिया जाता रहा है कि उतनी ही राशि की डिमांड करें, जितना खर्च कर सके हैं. बावजूद वित्तीय वर्ष का 10 महीना बीतने के बाद भी सभी विभागों का खर्च 50 फीसदी से भी कम हुआ है.

पटना: बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में बजट की 41% राशि ही खर्च कर पाई है. योजना की राशि कम खर्च होने पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि बिहार सरकार ने कोई वित्तीय अनियमितता नहीं की है. आने वाले 2 महीनों में, जो भी राशि है सरकार उसे खर्च करेगी और पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन होगा.

बिहार सरकार के कई विभाग बजट की राशि खर्च करने में काफी पीछे हैं. वित्तीय वर्ष 2019- 20 में अब 2 महीने ही बचा है और सरकार जनवरी तक कुल राशि का 41प्रतिशत ही खर्च कर पाई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद कम खर्च पर अपने तरीके से सफाई दे रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि सरकार का वित्तीय प्रबंधन बेहतर है. कहीं से कोई अनियमितता नहीं की जा रही है, जो राशि खर्च होती है. उसके आंकड़े आने में भी समय लगते हैं. आने वाले कुछ महीने जो बचे हुये हैं, उसमें सरकार के खर्च की तेज गति से होगी. निखिल आनंद का दावा है कि पिछले वित्तीय वर्ष से इस बार बेहतर प्रदर्शन होगा.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

बिहार सरकार का वित्तीय प्रबंधन बहुत अच्छा है. मार्च लूट होती थी. इसपर रोकथाम लगा है.- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

क्या पूरा होगा दावा?
बिहार सरकार 4 सालों में हर साल तय राशि का 100% खर्च नहीं कर पा रही है और हर साल खर्च प्रतिशत घटता जा रहा है. यह जरूर है कि बजट का आकार बढ़ा है. लेकिन वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को निर्देश दिया जाता रहा है कि उतनी ही राशि की डिमांड करें, जितना खर्च कर सके हैं. बावजूद वित्तीय वर्ष का 10 महीना बीतने के बाद भी सभी विभागों का खर्च 50 फीसदी से भी कम हुआ है.

Intro:पटना– बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2019- 20 में बजट की 41% राशि ही खर्च कर पाई है। योजना की राशि कम खर्च होने पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है बिहार सरकार ने कोई वित्तीय अनियमितता नहीं की है । आने वाले 2 महीनों में जो भी राशि है सरकार उसे खर्च करेगी और पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन होगा।


Body:बिहार सरकार के कई विभाग बजट की राशि खर्च करने में काफी पीछे हैं । वित्तीय वर्ष 2019- 20 में अब 2 महीने ही बचा है और सरकार जनवरी तक कुल राशि का 41% ही खर्च कर पाई है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद कम खर्च पर अपने तरीके से सफाई दे रहे हैं । बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि सरकार का वित्तीय प्रबंधन बेहतर है। कहीं से कोई अनियमितता नहीं की जा रही है, जो राशि खर्च होती है उसके आंकड़े आने में भी समय लगते हैं । और आने वाले कुछ महीने जो बचे हुये हैं, उसमें सरकार के खर्च की तेज गति से होगी। निखिल आनंद का दावा है कि पिछले वित्तीय वर्ष से इस बार बेहतर प्रदर्शन होगा।


Conclusion: बिहार सरकार 4 सालों में हर साल तय राशि का 100% खर्च नहीं कर पा रही है और हर साल खर्च प्रतिशत घटता जा रहा है। यह जरूर है कि बजट का आकार बढ़ा है। लेकिन वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को निर्देश दिया जाता रहा है कि उतनी ही राशि की डिमांड करें जितना खर्च कर सके हैं, बावजूद वित्तीय वर्ष का 10 महीना बीतने के बाद भी सभी विभागों का खर्च 50 फ़ीसदी से भी कम हुआ है। ऐसे में जो 2 महीने बच गए हैं देखना है सरकार बीजेपी प्रवक्ता के दावे पर कितना खड़ा उतरती है ।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.