ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का सफेद झूठ! बिहार में नहीं हुई ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों की मौत ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की वजह से हुई और यह देश जानता है. अब जब कोरोना कंट्रोल में है तो राज्य के उद्योग मंत्री कह रहे हैं बिहार में ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं हुई.

मंत्री शाहनवाज हुसैन
मंत्री शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:43 PM IST

पटना : कोरोना काल में बेहतर कार्य करने और बिहार की मदद करने वाले संस्थाओं को धन्यवाद देने के लिए बेमिनार का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने सभी को धन्यवाद दिया. शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उद्योग विभाग (department of industry) को पूरे राज्य में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जिम्मेवारी दी गई. जिसे विभाग ने निभाया. जिस वजह से बिहार में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई. लेकिन सच तो यह है कि बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने की वजह के इस साल कई मरीजों जान गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में खोखला निकला सरकार का वादा, अब तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा बिहार
शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain)ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में भी बिहार काफी आगे बढ़ रहा है. एनडीए के शासनकाल में विकास के हर मानक पर बिहार आगे बढ़ा है. चाहे बात सड़क, पुल ,बिजली, शिक्षा ,स्वास्थ्य की क्यों ना हो. एनडीए सरकार बनने के बाद 10 हजार करोड़ से ऊपर के निवेश प्रस्ताव आए हैं. जिसमें 6906 करोड़ रुपए का प्रस्ताव इथेनॉल से संबंधित है. उद्योग विभाग जल्द ही बिहार में टेक्सटाइल और लेदर की नई नीति लाएगी. इंडिया क्लब द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर ,117 फ्लोमिटर, तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिहार फाउंडेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया गया. विदेश मंत्रालय के सहयोग से यूएस इंडिया स्टेजजिक पार्टनरशिप फॉर्म के द्वारा 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिहार को दिए जा रहे हैं. जिनमें से 600 नई दिल्ली पहुंच चुका हैं.

ये भी पढ़ें- बोले बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'अब रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर'

उद्योग विभाग का कार्य सराहनीय
उद्योग मंत्री (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि बिहार फाउंडेशन और उद्योग विभाग के प्रयास से अब तक कुल 589 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 25000 n95 मास्क ,100 पल्स ऑक्सीमीटर,175 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 217 ऑक्सीजन किलोमीटर प्राप्त हुआ है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आपदा मंत्री के रूप में वेबिनार में सांकेतिक रूप से इन राहत सामग्रियों को ग्रहण किया. वहीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) ने उद्योग मंत्री (Shahnawaz Hussain)का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उद्योग विभाग के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पटना : कोरोना काल में बेहतर कार्य करने और बिहार की मदद करने वाले संस्थाओं को धन्यवाद देने के लिए बेमिनार का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने सभी को धन्यवाद दिया. शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उद्योग विभाग (department of industry) को पूरे राज्य में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जिम्मेवारी दी गई. जिसे विभाग ने निभाया. जिस वजह से बिहार में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई. लेकिन सच तो यह है कि बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने की वजह के इस साल कई मरीजों जान गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में खोखला निकला सरकार का वादा, अब तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा बिहार
शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain)ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में भी बिहार काफी आगे बढ़ रहा है. एनडीए के शासनकाल में विकास के हर मानक पर बिहार आगे बढ़ा है. चाहे बात सड़क, पुल ,बिजली, शिक्षा ,स्वास्थ्य की क्यों ना हो. एनडीए सरकार बनने के बाद 10 हजार करोड़ से ऊपर के निवेश प्रस्ताव आए हैं. जिसमें 6906 करोड़ रुपए का प्रस्ताव इथेनॉल से संबंधित है. उद्योग विभाग जल्द ही बिहार में टेक्सटाइल और लेदर की नई नीति लाएगी. इंडिया क्लब द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर ,117 फ्लोमिटर, तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिहार फाउंडेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया गया. विदेश मंत्रालय के सहयोग से यूएस इंडिया स्टेजजिक पार्टनरशिप फॉर्म के द्वारा 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिहार को दिए जा रहे हैं. जिनमें से 600 नई दिल्ली पहुंच चुका हैं.

ये भी पढ़ें- बोले बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'अब रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर'

उद्योग विभाग का कार्य सराहनीय
उद्योग मंत्री (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि बिहार फाउंडेशन और उद्योग विभाग के प्रयास से अब तक कुल 589 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 25000 n95 मास्क ,100 पल्स ऑक्सीमीटर,175 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 217 ऑक्सीजन किलोमीटर प्राप्त हुआ है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आपदा मंत्री के रूप में वेबिनार में सांकेतिक रूप से इन राहत सामग्रियों को ग्रहण किया. वहीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) ने उद्योग मंत्री (Shahnawaz Hussain)का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उद्योग विभाग के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.