ETV Bharat / state

बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- शाहनवाज हुसैन - बिहार में उद्योग

बिहार में उद्योग लगाने के मद्देनजर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से आगे आकर कल-कारखाने खोलने की अपील की.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:30 PM IST

पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को राजधानी पटना में स्टील उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक (Meeting with Industrialists) की. उन्होंने उद्योगपतियों से यहां कल-कारखाने लगाने के लिए कहा ताकि बिहारवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके. उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों की समस्यायें सुनीं और उसे निस्तारित करने का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें- निवेशकों के साथ दिल्ली में बैठक खत्म, बोले मंत्री शाहनवाज- 'बिहार को बनाएंगे चमड़ा उद्योग का हब'

उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दौरान स्टील उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा. उद्योगपतियों ने बिजली की समस्या और फिक्स्ड चार्ज में रियायत को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया. इस पर उद्योग मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह ऊर्जा मंत्री से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान निकालेंगे.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योगपतियों के लिए जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई समस्या नहीं है. हम उद्योगपतियों को हर सुविधा देने के लिए तैयार हैं. कई मामलों में हमने उद्योगपतियों को जमीन घंटों में उपलब्ध कराया है. हर कीमत पर हम बिहार में उद्योग लगाएंगे.

शाहनवाज हुसैन ने स्टील उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह गंभीर हैं. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से भी बात कर समस्याओं का हल खोजने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योगपतियों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं. किसी भी कीमत पर हम भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कल पटना आएंगे राष्ट्रपति, 22 अक्टूबर की सुबह खादी मॉल में करेंगे शिरकत

पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को राजधानी पटना में स्टील उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक (Meeting with Industrialists) की. उन्होंने उद्योगपतियों से यहां कल-कारखाने लगाने के लिए कहा ताकि बिहारवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके. उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों की समस्यायें सुनीं और उसे निस्तारित करने का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें- निवेशकों के साथ दिल्ली में बैठक खत्म, बोले मंत्री शाहनवाज- 'बिहार को बनाएंगे चमड़ा उद्योग का हब'

उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दौरान स्टील उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा. उद्योगपतियों ने बिजली की समस्या और फिक्स्ड चार्ज में रियायत को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया. इस पर उद्योग मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह ऊर्जा मंत्री से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान निकालेंगे.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योगपतियों के लिए जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई समस्या नहीं है. हम उद्योगपतियों को हर सुविधा देने के लिए तैयार हैं. कई मामलों में हमने उद्योगपतियों को जमीन घंटों में उपलब्ध कराया है. हर कीमत पर हम बिहार में उद्योग लगाएंगे.

शाहनवाज हुसैन ने स्टील उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह गंभीर हैं. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से भी बात कर समस्याओं का हल खोजने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योगपतियों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं. किसी भी कीमत पर हम भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कल पटना आएंगे राष्ट्रपति, 22 अक्टूबर की सुबह खादी मॉल में करेंगे शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.