ETV Bharat / state

बिहार में दूसरे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित, 28 जनवरी को होगा टेस्ट

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:27 PM IST

परीक्षा में पहले राउंड में एसटीइटी के पेपर वन की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी. जबकि दूसरे राउंड में पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगी.

Patna
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दूसरी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीईटी का आयोजन 28 जनवरी को दो राउंड में होगा. बता दें कि बिहार में एसटीईटी परीक्षा का आयोजन पहली बार वर्ष 2011 में हुआ था. इसके 8 साल बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके आयोजन के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया है.

परीक्षा में अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट
परीक्षा में अभ्यर्थियों की उम्र सीमा को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी गई है. जबकि कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों को 8 साल की छूट दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने के लिए 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक का समय दिया है. जबकि आवेदन में गलती सुधारने के लिए 25 दिसंबर से 26 दिसंबर तक का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा.

परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे जैमर
बता दें कि पहले राउंड में एसटीईटी के पेपर वन की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी. जबकि दूसरे राउंड में पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक के जरिए अटेंडेंस देना होगा. इसके साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की भी व्यवस्था की जाएगी.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दूसरी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीईटी का आयोजन 28 जनवरी को दो राउंड में होगा. बता दें कि बिहार में एसटीईटी परीक्षा का आयोजन पहली बार वर्ष 2011 में हुआ था. इसके 8 साल बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके आयोजन के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया है.

परीक्षा में अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट
परीक्षा में अभ्यर्थियों की उम्र सीमा को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी गई है. जबकि कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों को 8 साल की छूट दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने के लिए 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक का समय दिया है. जबकि आवेदन में गलती सुधारने के लिए 25 दिसंबर से 26 दिसंबर तक का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा.

परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे जैमर
बता दें कि पहले राउंड में एसटीईटी के पेपर वन की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी. जबकि दूसरे राउंड में पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक के जरिए अटेंडेंस देना होगा. इसके साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की भी व्यवस्था की जाएगी.

Intro:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दूसरी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीइटी का आयोजन 28 जनवरी को दो पारियों में होगा।


Body:प्रथम पाली में एसटीइटी के पेपर वन की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली में पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक के माध्यम से अटेंडेंस बनाना होगा। उसके साथ साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था भी की जाएगी।
बता दे किस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है जबकि कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को 8 वर्ष की छूट दी गई है। उम्र सीमा में दी गई छूट के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और फी जमा करने के लिए 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक का समय दिया है। जबकि आवेदन में गलती सुधारने के लिए 25 दिसंबर से 26 दिसंबर तक का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।


Conclusion:बिहार में एसटीइटी परीक्षा का आयोजन पहली बार वर्ष 2011 में हुआ था। उसके बाद 8 वर्ष के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीटी का आयोजन के लिए आवेदन का मौका अभ्यर्थियों को दिया है। उम्र सीमा में छूट को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को 10 साल की छूट देने का आदेश दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.