ETV Bharat / state

'नीतू सिंह ने किया महिलाओं का अपमान', कांग्रेस विधायक पर सम्राट चौधरी का हमला - etv bharat bihar

Samrat Choudhary: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सभी ने नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर अभद्र बयान देते सुना था. उसके बाद भी अगर नीतू बहन इंडिया गठबंधन का नेतृत्व नीतीश को देने की मांग करती हैं तो ये सभी महिलाओं का अपमान है.

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह पर सम्राट चौधरी का हमला
कांग्रेस विधायक नीतू सिंह पर सम्राट चौधरी का हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 7:15 PM IST

कांग्रेस विधायक पर सम्राट चौधरी का हमला

पटना: इंडिया गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर सस्पेंस बना हुआ है. बैठक के टलने की खबरें हैं, हालांकि पुष्टि नहीं की गई है. वहीं इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन के लोग बैठक कैंसिल क्यों कर रहे यह पता नहीं लेकिन सब मिलकर भी लड़ें तो भी नरेंद्र मोदी को हरा नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता से कुछ होने वाला नहीं है जनता ने जवाब दे दिया है.

'इंडी गठबंधन के लोग मुंह छुपाते फिर रहे'- सम्राट चौधरी: नरेंद्र मोदी इस देश में एक गारंटी के तौर पर उभरे हैं. नौ साल तक उन्होंने देश का विकास किया और आगे बढ़ाने का काम किया है. सभी समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि इंडी गठबंधन के लोग मुंह छुपाते फिर रहे हैं.

"इस चुनाव परिणाम के बाद क्या हो रहा है देखिए. किस तरह इंडी गठबंधन के लोग बयान दे रहे हैं. क्या क्या कह रहे हैं कि इस चुनाव परिणाम का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. उन्हें पता होना चाहिए कि यही वोटर लोकसभा चुनाव के भी वोट देते हैं ये शायद नहीं जानते हैं."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

सुनील पिंटू के बयान पर सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया: जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के बयान मोदी है तो मुमकिन है पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि मोदी जी देश को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. नरेंद्र मोदी साफ तौर पर कहते हैं कि हमारे लिए देश पहले है,उसके बाद पार्टी है.

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह से सम्राट चौधरी का आग्रह: वहीं कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के नीतीश के नेतृत्व वाले बयान पर भी सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो बात कांग्रेस के विधायक कह रहे है यह मजाक है. हम नीतू जी से आग्रह करते हैं कि आपने विधानसभा में नीतीश कुमार को देखा है, उन्होंने महिलाओं को अपमानित किया है. तब यह बात नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री होकर सदन के महिलाओं को अपमानित करते हैं, उनके बारे में महिला विधायक अगर ऐसा बोल रही हैं तो हम क्या कहेंगे. लेकिन हम उनसे आग्रह करेंगे कि कहीं भी ऐसी बातों को नहीं बोलें ये अच्छा नहीं लगता है.

पढ़ें- 'मैं बोरो प्लेयर, जब भी बीजेपी से बुलावा आएगा तो वापस चला जाऊंगा' : JDU सांसद सुनील पिंटू

'नीतीश के नेतृत्व में INDIA गठबंधन लड़े लोकसभा चुनाव', तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस विधायक ने की बड़ी मांग

कांग्रेस विधायक पर सम्राट चौधरी का हमला

पटना: इंडिया गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर सस्पेंस बना हुआ है. बैठक के टलने की खबरें हैं, हालांकि पुष्टि नहीं की गई है. वहीं इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन के लोग बैठक कैंसिल क्यों कर रहे यह पता नहीं लेकिन सब मिलकर भी लड़ें तो भी नरेंद्र मोदी को हरा नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता से कुछ होने वाला नहीं है जनता ने जवाब दे दिया है.

'इंडी गठबंधन के लोग मुंह छुपाते फिर रहे'- सम्राट चौधरी: नरेंद्र मोदी इस देश में एक गारंटी के तौर पर उभरे हैं. नौ साल तक उन्होंने देश का विकास किया और आगे बढ़ाने का काम किया है. सभी समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि इंडी गठबंधन के लोग मुंह छुपाते फिर रहे हैं.

"इस चुनाव परिणाम के बाद क्या हो रहा है देखिए. किस तरह इंडी गठबंधन के लोग बयान दे रहे हैं. क्या क्या कह रहे हैं कि इस चुनाव परिणाम का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. उन्हें पता होना चाहिए कि यही वोटर लोकसभा चुनाव के भी वोट देते हैं ये शायद नहीं जानते हैं."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

सुनील पिंटू के बयान पर सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया: जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के बयान मोदी है तो मुमकिन है पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि मोदी जी देश को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. नरेंद्र मोदी साफ तौर पर कहते हैं कि हमारे लिए देश पहले है,उसके बाद पार्टी है.

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह से सम्राट चौधरी का आग्रह: वहीं कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के नीतीश के नेतृत्व वाले बयान पर भी सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो बात कांग्रेस के विधायक कह रहे है यह मजाक है. हम नीतू जी से आग्रह करते हैं कि आपने विधानसभा में नीतीश कुमार को देखा है, उन्होंने महिलाओं को अपमानित किया है. तब यह बात नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री होकर सदन के महिलाओं को अपमानित करते हैं, उनके बारे में महिला विधायक अगर ऐसा बोल रही हैं तो हम क्या कहेंगे. लेकिन हम उनसे आग्रह करेंगे कि कहीं भी ऐसी बातों को नहीं बोलें ये अच्छा नहीं लगता है.

पढ़ें- 'मैं बोरो प्लेयर, जब भी बीजेपी से बुलावा आएगा तो वापस चला जाऊंगा' : JDU सांसद सुनील पिंटू

'नीतीश के नेतृत्व में INDIA गठबंधन लड़े लोकसभा चुनाव', तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस विधायक ने की बड़ी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.